Ujjain News: आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में किसान की सोयाबीन चोरी करने वाले एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर ट्रैक्टर से बांध दिया। इस दौरान युवक लोगों से नहीं मारने की गुहार लगाता रहा। लोग मोबाइल से मारपीट का वीडियो बनाते रहे। मारपीट के बाद आरोपित को पुलिस को सौंप दिया। हालांकि किसान और मंडी समिति की और से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई।
कृषि उपज मंडी में सोयाबीन बेचने आए थे
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को कृषि उपज मंडी में किसान सोयाबीन बेचने के लिए लेकर आए थे। मंडी में एक किसान की ट्राली से एक व्यक्ति सोयाबीन चोरी कर रहा था। जिसे कुछ लोगों ने देख लिया और उसे पकड़कर ट्रैक्टर से ही बांध दिया। इसके बाद कई लोगों ने उसके साथ मारपीट की। मंडी समिति के चौकीदार ने चोर के बारे में चिमनगंज पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर पुलिस उसे थाने ले गई।
आरोपी ने कहा कि चोरी नहीं सोयाबीन समेट रहा था
आरोपी ने अपना नाम मुकेश निवासी भेरूनाला बताया। मुकेश का कहना है कि वह सोयाबीन चोरी नहीं कर रहा था। ट्राली के नीचे बिखरी हुई सोयाबीन समेट रहा था। लोगों ने चोर समझकर पीट दिया। हालांकि मंडी समिति और किसान की ओर से युवक के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि मुकेश का कहना है कि उसके साथ कई लोगों ने मारपीट की थी। हालांकि वह किसी के भी खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाना चाहता है। बावजूद इसके पुलिस ने उसे देर शाम तक थाने में ही बैठा रखा है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- # ujjain news
- # ujjain news
- # tractor
- # tied tractor and beaten
- # crime news
- # naidunia
- # उज्जैन न्यूज
- # उज्जैन समाचार
- # mp news
- # topnews