Ujjain Crime News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। हत्या के प्रयास, लूट, आटो जलाने सहित अन्य मामलों में फरार चल रहा बदमाश गुरुवार को पुलिस से बचने के प्रयास में लाल पुल से नीचे कूद गया। जिससे उसके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई। नीलगंगा पुलिस ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

एसआइ महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि परवेज उम्र 23 वर्ष निवासी अहमद नगर तथा उसका दोस्त सद्दाम निवासी ग्रीन पार्क कालोनी आटो चालक हैं। 5 मार्च की रात को परवेज का आटो इंदौर रोड पर इंद्रालय के समीप पंचर हो गया था जिस पर उसने अपने दोस्त सद्दाम को स्टेपनी लेकर बुलाया था।

जहां उसका पीछा करते हुए सूरज बारिक, सागर, गोलू तथा सत्यम पहुंच गए और दोनों चालकों को धमकाया कि वह यात्रियों को होटल में ठहराने के बदले मिलने वाले कमीशन में से हिस्सा दें, दोनों ने इंकार कर दिया तो बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों के आटो के कांच भी फोड़ दिए थे।

मामले में पुलिस को सूरज उर्फ बारिक की तलाश थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरज लालपुल क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो सूरज पुलिस से बचने के लिए पुल से कूद गया। जिससे उसके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

देवास और महेश्वर पुलिस को भी तलाश

एसआइ मकाश्रे ने बताया कि सूरज के खिलाफ 12 अपराध दर्ज हैं। उसकी देवास तथा महेश्वर पुलिस को भी लूट व मारपीट के मामले में तलाश थी। वहीं, उज्जैन में उसने नीलगंगा व चिमनगंज थाना क्षेत्रों में आटो व मैजिक जला दिए थे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी आटो व मैजिक के कांच फोड़ दिए थे। जीआरपी में भी उसके खिलाफ तीन केस दर्ज हैं। सूरज चिमनगंज थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश रौनक गुर्जर व उसके भाई रोशन गुर्जर का साथी है।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp