Ujjain Crime News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लक्ष्मी नगर के समीप जयंत परिसर में रहने वाले युवक ने त्रिवेणी के समीप कान्ह नदी पर बने पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक दो दिन पूर्व भोपाल जाने का कहकर घर से निकला था। दो माह पूर्व उसका तलाक हुआ था। पुल पर मिली बाइक के नंबर के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई है।
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर के समीप कान्ह नदी में एक युवक का शव मिला है। मृतक की बाइक पुल पर खड़ी हुई थी। जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त बृजेश पांडे निवासी जयंत परिसर के रूप में हुई है।
मृतक दो दिन पूर्व भोपाल जाने का कहकर घर से निकला था। इसके बाद से ही वह लापता हो गया था। मृतक का दो माह पूर्व पत्नी से तलाक हो गया था। जिसके बाद से वह काफी परेशान था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- # Youth suicide
- # Kanh river
- # ujjain news
- # mp news
- # suicide news