Cyber Crime: क्रेडिट पर कैश रिवार्ड मिलने का झांसा देकर बदमाश ने पुलिसकर्मी से उसके कार्ड का नंबर व वन टाइम पासवर्ड पूछा और बैंक खाते से 1.54 लाख रुपये गायब कर दिए थे। पुलिस ने 90 हजार रुपये जिस बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। उसे सीज करवा दिया गया था। अब कोर्ट ने रुपये वापस पुलिसकर्मी के खाते में ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि पुनीत अवस्थी निवासी महाशक्ति नगर पुलिसकर्मी है तथा देवासगेट थाने में पदस्थ है। 28 सितंबर 2022 को एक बदमाश ने SBI का अधिकारी बनकर फोन लगाया। कहा कि क्रेडिट कार्ड पर तीन हजार रुपये का कैश रिवार्ड मिला है, जिसे वह शापिंग के लिए उपयोग करेंगे अथवा कैश डिपॉजिट करना चाहेंगे। इस पर पुनीत ने उसे कैश डिपॉजिट करने को कहा था।

इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने पुनित से उसके क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा और फिर मोबाइल पर आए वन टाइम पासवर्ड पूछ लिया और उसके बैंक खाते से तीन बार में 45-45 हजार रुपये तथा एक बार 19 हजार रुपये कुल 1.54 लाख रुपये गायब कर दिए थे। रुपये कटने के मैसेज आने के बाद पुनीत सकते में आ गया था।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बैंक को मेल किए थे। जिसके बाद सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बैंक के खाते में जमा हुए 90 हजार रुपये पुलिस ने सीज करवा दिए थे। बैंक अकाउंट नई दिल्ली के एक व्यक्ति के नाम पर था। वहीं 64 हजार रुपये फिनकेयर बैंक के मैसूर कनार्टक के बैंक अकाउंट में जमा हुए थे। समय पर खाता सीज नहीं किए जाने के कारण ठग ने रुपये निकालकर खर्च कर दिए थे।

पुलिस ने जिन लोगों के बैंक खातों में रुपये जमा हुए थे उन्हें धोखाधड़ी का आरोपित बनाया है लेकिन वह हाथ नहीं आए हैं। हालांकि शनिवार को कोर्ट ने पुनीत के खाते से गायब 90 हजार रुपये वापस उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के आदेश बैंक को दिए हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
 
google News
google News