Ujjain District News: नागदा जंक्शन (नईदुनिया न्यूज)। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को सोड़ंग में मावा कारोबारी नवनीत जैन के यहां कार्रवाई की। यहां से 1312 किलो मावा, 863 किलो घी, 405 किलो दही व 97 किलो पनीर अमानक होने की आशंका में जब्त किया गया है। बाद में इन्हें जैन की सुपुर्दगी में दे दिया गया। सभी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जैन उन्हेल निवासी ओमप्रकाश जैन के भतीजे हैं। कुछ दिन पूर्व विभाग ने जैन के उन्हेल स्थित कारखाने पर भी कार्रवाई की थी। जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

नईदुनिया ने क्षेत्र में अमानक व नकली मावा और घी बेचे जाने का मामला प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने खाद्य विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अधिकारियों की टीम ने गांव पगारा व उन्हेल के मां कृपा कोल्ड स्टोरेज से 24 हजार 675 किलो मावा जब्त कर सैंपलिंग की कार्रवाई की थी, इसमें लगभग 50 लाख रु. का मावा भाजपा नेता ओमप्रकाश जैन का था।

सत्तापक्ष के कई नेता व मंत्रियों ने कार्रवाई रुकवाने के लिए दबाव बनाया। दूसरे दिन जैन के घर से लगभग 20 लाख रुपये का घी जब्त कर सैंपलिंग की कार्रवाई की गई थी। पहले दिन की गई कार्रवाई में लिए 12 सैंपल में से दो सैंपल मिलावटी व 9 अमानक मिले थे।

कोल्ड स्टोरेज व जैन के घर में रखे घी के सैंपल की रिपोर्ट विभाग के पास अभी तक नहीं आई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जैन के भतीजे नवनीत जैन के साेड़ंग स्थित कारखाने उषा कुटीर पर कार्रवाई की गई। यहां से 1312 किलो मावा, 863 किलो घी, 405 किलो दही व 97 किलो पनीर अमानक होने की आशंका में जब्त किया गया है। सभी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

तीन दिन के बाद मिली सफलता

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया कि सोड़ंग में नकली मावा व घी बनने की जानकारी मिली थी। तीन दिन निगरानी कर पुष्टि की गई, इसके बाद टीम ने कार्रवाई की है। बड़ी संख्या में दूध से बने पदार्थ मिले हैं।

हमारे यहां आएं, हम बताएंगे शुद्धता क्या है

इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को एक पोस्ट बहुप्रसारित हुई थी। इसमें लिखा था कि हमारे यहां आकर जांच करें, हम बताएंगे शुद्धता क्या होती है। सूत्रों के अनुसार यह पोस्ट नवनीत जैन से जुड़े लोगों ने शेयर की थी। इसके अगले दिन शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम जैन के यहां कार्रवाई करने पहुंच गई।

रिपोर्ट का इंतजार, लग सकती है रासुका

उन्हेंल में मिलावटी घी व मावा की शंका में एक करोड़ से भी अधिक का घी, मावा जब्त किया गया था। सैंपलिंग की पहली कार्रवाई की रिपोर्ट आ गई। दूसरी व तीसरी बड़ी कार्रवाई की रिपोर्ट प्रयोगशाला से विभाग के पास नहीं आई है। सैंपलिंग की रिपोर्ट मिलावट व अमानक स्तर की आती है तो आरोपित के पुराने रिकार्ड को देखते हुए रासुका जैसी कार्रवाई भी प्रशासन कर सकता है।

चौमहला भी भेजा गया था मावा

सूत्रों के अनुसार ओमप्रकाश जैन मावा व घी के बड़े व्यापारी हैं। क्षेत्रीय ही नहीं, इनकी और भी जगह मावा बनाने की फैक्ट्री बताई जा रही है। जिस दिन कोल्ड स्टोरेज से मावा जब्त कर सैंपलिंग की कार्रवाई हुई, उसके एक दिन बाद उन्हेल के ही एक बड़े व्यापारी की लगभग 350 से 400 मावे की पोटलियां चौमहला भेजी गई थी। वहां भी राजस्थान प्रशासन ने पोटलिया रोक दी थी।

नमूने अमानक मिले तो हो सकती है सजा

सैंपलिंग की कार्रवाई करते समय एक ही खाद्य सामग्री के चार सैंपल लिए जाते हैं। प्रयोगशाला में सैंपलिंग के लिए भेजा जाता है। वहां से यदि मिलावटी व अमानक की रिपोर्ट आती है तो संबंधित व्यापारी को धारा 64/4 क के तहत केंद्रीय प्रयोगशाला पुणे व मैसूर में एक माह में अपील करने का समय दिया जाता है। इसका जो भी शुल्क लगता है वह संबंधित व्यापारी को भुगतान करना पड़ता है। वहां से भी व्यापारी के पक्ष में रिपोर्ट नहीं आती है तो व्यापारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 272 में प्रकरण दर्ज किया जाता है। पूर्व में इस धारा में 7 वर्ष की सजा, जुर्माना था। पुलिस थाने पर ही जमानत हो जाती थी। मार्च 2020 में इसमें संशोधन कर आजीवन कारावास, जुर्माना व गैर जमानती कर दिया गया।

इनका कहना

सोड़ंग में नवनीत जैन के यहां से मावा, घी, दही व पनीर जब्त किया गया है। नमूने जांच के लिए भेजे हैं। उन्हेल में की गई तीन कार्रवाई में से पहली कार्रवाई के सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। 12 में से 2 मिलावटी, 9 अमानक मिले हैं। दो और कार्रवाई की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

-बसंत दत्त शर्मा, जिला अधिकारी, खाद्य सुरक्षा विभाग उज्जैन

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp