Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर समिति द्वारा प्रोटोकाल दर्शन व्यवस्था को शुल्क के दायरे में लाने के बाद लोगों ने सुविधा का लाभ लेना बंद कर दिया है। श्रद्धालु काउंटरों से ऑफलाइन व मोबाइल से ऑनलाइन शीघ्र दर्शन टिकट लेकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं। बुधवार को करीब पांच सौ श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन टिकट खरीदे। इधर प्रोटोकाल कार्यालय में श्रद्धालुओं को ऑनलाइन खरीदे गए टिकट का प्रिंट आउट निकालकर देने की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।

प्रति व्यक्ति 250 रुपये शुल्क

मंदिर प्रशासन द्वारा बुधवार से प्रोटोकाल दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपये शुल्क वसूला जा रहा है। इस व्यवस्था में प्रोटोकाल दर्शन करने वाले श्रद्धालु को पहले प्रोटोकाल कार्यालय में तैनात प्रभारी अधिकारी को पाइंट डलवाना होता है। इसके बाद प्रभारी एक नबंर उपलब्ध कराते हैं। दर्शनार्थी मोबाइल पर आए नंबर को प्रोटोकाल काउंटर पर कर्मचारी को दिखते हैं।

सुविधा का लाभ लेने वाले लोगों की संख्या कम रही

इसके बाद पर्ची के साथ अब 250 रुपये जमा कराकर रसीद लेना पड़ रही है। इतनी लंबी प्रोसेस में करीब 30 से 40 मिनट का समय लगता है और दर्शन सामान्य रूप से शीघ्र दर्शन टिकट वाले दर्शनार्थी की तरह हो रहे हैं। इसलिए पहले दिन प्रोटोकाल की सुविधा का लाभ लेने वाले दर्शनार्थियों की संख्या काफी कम रही।

भक्तों ने सीधे मंदिर में किया प्रवेश

भक्तों ने ऑनलाइन व काउंटरों से ऑफलाइन शीघ्र दर्शन टिकट खरीदकर सीधे मंदिर में प्रवेश किया। हालांकि प्रोटोकाल कार्यालय में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन खरीदी गई शीघ्र दर्शन टिकट का नि:शुल्क प्रिंट आउट निकालने की सुविधा दी जा रही है। बाजार में प्रिंट निकलवाने पर श्रद्धालु को 10 से 20 रुपये तक शुल्क देना पड़ रहा है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
 
google News
google News