उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि), Vikram University Ujjain। विक्रम विश्वविद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों को पहले की तरह गोल्ड मेडल देने के लिए फंड का टोटा पड़ गया है। इसलिए विवि ने तय किया है कि मेडल का वजन, आकार तो पूर्व की तरह रखा जाएगा पर आधार धातु चांदी की बजाय तांबे की उपयोग में लाई जाएगी। यानी 20 ग्राम चांदी की बजाय 20 ग्राम वजनी तांबे के सिक्के पर 40 मिलीग्राम सोने की परत चढ़ाकर मैडल तैयार कराया जाए। इस हिसाब से 1900 र्स्पये का मेडल विश्वविद्यालय को खरीदी में लगभग 600 से 700 र्स्पये प्रति नग के हिसाब से पड़ेगा।
मालूम हो कि विक्रम विश्वविद्यालय, स्नातकोत्तर परीक्षा की प्रावीण्य सूची में आए विद्यार्थियों को दीक्षा समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान करता है। विवि का 24वां दीक्षा समारोह 20 फरवरी को होना है, जिसमें साल 2018 और साल 2019 के 168 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाना है। इसे प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को 400 र्स्पये पंजीयन शुल्क के चुकाने होंगे। पंजीयन की आखिरी तारीख 10 फरवरी है।
यह भी जानिए
- 10 साल पहले विवि की कार्य परिषद ने तय किया था कि चांदी के सिक्के पर सोने की परत चढ़ाएंगे। तब और आज की स्थिति में सोने और चांदी की कीमत लगभग तीन गुना बढ़ गई है।
- दीक्षा समारोह का बजट विवि ने 25 लाख र्स्पये रखा है। लेकिन, जोर इस बात पर है कि कम खर्च में अच्छे से समारोह किया जाए।
- दीक्षा भाषण विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. डीपी सिंह पढ़ेंगे।
- दीक्षा समारोह में डीलिट की उपाधि एक को भी नहीं मिलेगी। क्योंकि साल 2018 और 2019 में किसी ने भी डीलिट नहीं किया है।
- समारोह में राज्यपाल के हाथों उपाधि पाने की पात्रता पीएचडी किए 324 विद्यार्थी रखते हैं, लेकिन जो पंजीयन कराएंगे, वे ही ये लाभ उठा पाएंगे।
विक्रम विवि, स्नातकोत्तर परीक्षा की प्रावीण्य सूची में आए विद्यार्थियों को इस बार जो गोल्ड मेडल देगा, उसकी आधार धातु चांदी की बजाय तांबे की उपयोग में लाई जाएगी। बीते कुछ वर्षों में सोना-चांदी काफी महंगा हो गया है। मौजूदा स्थिति में विवि के पास इतना फंड नहीं कि वह पहले की तरह गोल्ड मेडल दे सके। - डॉ. अखिलेशकुमार पांडेय, कुलपति, विक्रम विवि
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Vikram University Ujjain
- #Ujjain News
- #Ujjain Hindi News
- #Ujjain News Today
- #Ujjain Latest News
- #Ujjain Smachar
- #Ujjain News in Hindi
- #उज्जैन समाचार
- #उज्जैन की ताजा खबर