उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शनिवार को 26 हजार भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। रविवार, सोमवार तथा मंगलवार को गणतंत्र दिवस अवकाश के चलते मंदिर में देशभर से बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है।
भक्तों को अग्रिम बुकिंग के आधार पर भगवान महाकाल के दर्शन कराए जा रहे हैं। प्रतिदिन 8 स्लॉट में दर्शन की बुकिंग की बुकिंग की जा रही है। मंदिर प्रशासन के अनुसार शनिवार को 6 स्लॉट में दर्शन की अग्रिम बुकिंग फुल थी। सुबह 6 से 8 बजे तक तथा रात्रि 8 से 9.45 बजे तक के दो स्लॉट में कुछ सीटे खाली थीं। इस दौरान प्रोटोकॉल व 250 रुपए के शीघ्र दर्शन टिकट वाले श्रद्धालुओं ने भी राजाधिराज के दर्शन का लाभ लिया। ऐसे करीब 26 हजार भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। आगामी अवकाश के दिनों के लिए चार चार पहले से अग्रिम बुकिंग शुरू हो गई है।
25 से 30 हजार दर्शनार्थियों के रोज आने की संभावना
अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी प्रतिदिन 25 से 30 हजार श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। अगर दर्शनार्थियों की संख्या इससे अधिक रही,तो मंदिर प्रशासन भीड़ की स्थिति को देखते हुए नंदी हॉल में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित कर सकता है। भक्तों को नंदी हॉल के पीछे गणेश मंडपम् से भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। प्रोटोकॉल के तहत आने वाले दर्शनार्थियों को बेरिकैड्स की प्रथम पक्ति से दर्शन कराए जा सकते हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे