उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दौलतगंज में किराना दुकान संचालित करने वाले व्यापारी से कुख्यात गांजा तस्कर द्वारा 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। गांजा तस्कर जेल से पैरोल पर बाहर आया और कारोबारी को दुकान से बाहर बुलाकर चाकू दिखाया और रुपये की मांग की। देवासगेट पुलिस ने मामले में हफ्ता वसूली का प्रकरण दर्ज किया है।
टीआइ पृथ्वीसिंह खलाटे ने बताया कि जयकिशन पुत्र लालचंद वासवानी 52 वर्ष निवासी आदित्य नगर दौलतगंज चौराहा पर किराना दुकान संचालित करता है। हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ संजू चना एक हफ्ते पूर्व उनके पास आया था। उसने वासवानी को दुकान के बाहर बुलाया और चाकू दिखाकर 50 हजार रुपयों की मांग की। जयकिशन वासवानी ने पुलिस को बताया कि घटना 16 फरवरी दोपहर दो से ढाई बजे के बीच की है। पुलिस ने बताया कि संजू चना गांजा तस्कर है। माधवनगर पुलिस ने उसे बड़ी मात्रा में गांजे के साथ करीब 5 साल पूर्व गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने संजू व उसकी पत्नी को सजा सुनाई थी। कुछ दिन पूर्व ही संजू पैरोल पर जेल से बाहर आया था। पैरोल पर छूटने के बाद वह हफ्ता वसूली करने लगा।
कुछ समय पहले तोड़ी जा चुकी संजू की दुकान
संजू चना की दौलतगंज सब्जी मंडी के समीप दुकान थी। जिसे कुछ समय पहले तोड़ दिया गया था। वासवानी ने पुलिस को बताया कि संजू का कहना था कि वह रुपये से उसकी दुकान फिर से बनाएगा। बता दें की करीब दो माह पूर्व पुलिस ने उसके रिश्तेदारों का मकान भी तोड़ दिया था।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे