Ujjain News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम झितरखेड़ी में शुक्रवार को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस दल पर लोगों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पथराव कर जेसीबी तथा सरकारी वाहनों के कांच तोड़ दिए।
पथराव में आठ पुलिसकर्मियों को चोट लगने पर घट्टिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बाउंड्रीवाल बना ली थी। पंचायत की शिकायत पर अधिकारी कार्रवाई कर लौट रहे थे, तभी हमला किया गया। इस पर क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात किया गया है।
Ujjain News : अतिक्रमण हटाने गए दल पर ग्रामीणों ने किया पथराव, आठ पुलिसकर्मी घायल https://t.co/GUUhASlmWk#Ujjain #MadhyaPradesh #MPNews #Naidunia pic.twitter.com/3DbMiIMtvC
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 4, 2023
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम झितरखेड़ी में कुछ लोगों ने करीब एक बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर वहां प्रतिमा स्थापित कर दी थी। पंचायत ने अतिक्रमण को लेकर शिकायत की थी। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जेसीबी के माध्यम से बाउंड्री वाल को तोड़ दिया गया था।
अतिक्रमण हटाकर टीम लौट रही थी। उसी दौरान ग्रामीणों ने जेसीबी पर हमला कर दिया और उसके पथराव कर चालक को पीटा और कांच फोड़ दिए। इसके बाद उसमें आग लगाने का प्रयास किया जाने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस टीम दोबारा मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस बल पर भी हमला कर दिया और पथराव कर चार वाहनों के कांच फोड़ दिए। लोगों ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव कर दिया था।
Ujjain News : अतिक्रमण हटाने गए दल पर ग्रामीणों ने किया पथराव, आठ पुलिसकर्मी घायल https://t.co/GUUhASlmWk#Ujjain #MadhyaPradesh #MPNews #Naidunia pic.twitter.com/tWwbesbwS5
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 4, 2023
इससे एसआइ पीएस यादव, एएसआइ वीरेंद्रसिंह परिहार, सूरसिंह बामनिया, आरक्षक अरविंद यादव, महिला आरक्षक साक्षी, तृप्ति शर्मा, सैनिक मोहनलाल व दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए घट्टिया के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close