उज्जैन। मुनि नगर दो तालाब स्थित शराब दुकान के कर्मचारी के हाथों से 50 हजार रुपये लेकर एक बदमाश भाग निकला। कर्मचारी ने शोर मचाया तो लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश के पास से रुपये जब्त कर लिए हैं।
पुलिस ने बताया कि संजय खारवाल शराब दुकान का कर्मचारी है। सोमवार रात करीब 9 बजे वह अपने साथी कर्मचारी जीतू भदौरिया के साथ शराब दुकान में बैठा था और रुपये गिन रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति ने खिड़की में हाथ डाला और कर्मचारी से 50 हजार रुपये की गड्डी छीन कर वहां से तेजी से भाग निकला। इसके बाद कर्मचारी व जीतू तथा अन्य लोगों ने बदमाश का पीछा किया और उसे पकड़ लिया।
बदमाश ने अपना नाम संतोष मालवीय निवासी शिव परिसर सार्थक नगर बताया। इसके बाद कर्मचारी और लोगों ने आरोपित संतोष को पुलिस को सौंप दिया। आरोपित में पुलिस को बताया कि वह शराब लेने के लिए आया था लेकिन वहां कर्मचारी को रुपए गिनते देख उसकी नीयत खराब हो गई तथा उसने गड्डी छीन ली थी। पुलिस ने उसके खिलाफ लूट की धारा 392 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close