Mahakal Mandir: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शिवरात्रि महापर्व की तैयारी जारी है। इन दिनों गर्भगृह की रजत मंडित दीवार की सफाई की जा रही है। एक दो दिन में कोटितीर्थ कुंड को संवारने का काम शुरू होगा। कार्तिकेय मंडपम में नया द्वार बनाने का काम भी प्रगति पर है।
तीन दिन में होगा सफाई का काम पूरा
सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने बताया दिल्ली के सुशील शर्मा की टीम गर्भगृह की रजत मंडित दीवार की सफाई कर रही है। मंदिर में शनिवार, रविवार व सोमवार को गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहता है। इसलिए इन तीन दिन भीतर की सफाई का काम पूरा किया जाएगा। दीवार की चांदी के साथ, ज्योतिर्लिंग महाकाल की चांदी से निर्मित जलाधारी, बाहर नंदीजी की चांदी निर्मित मूर्ति आदि को भी चमकाया जाएगा।
कुंड की जाएगी सफाई
इसी प्रकार कोटितीर्थ कुंड की सीढ़ियों से काई हटाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही कुंड को खाली कर अंदर की सफाई की जाएगी। मंदिर के शिखर की साफ सफाई व धुलाई भी कराई जाएगी। 20 करोड रुपये की लागत से बन रहा आपातकालीन द्वार 5 यूजेजे-2 मंदिर परिसर में आपातकालीन द्वार बनाने के लिए की जा रही खोदाई।
आपातकालीन गेट बनाए जा रहे हैं
महाकाल मंदिर में प्रवेश के अनेक रास्ते हैं, लेकिन निर्गम के लिए द्वारों की कमी है। मंदिर समिति अब स्मार्ट सिटी के माध्यम से नया आपातकालीन द्वार बनवा रही है। करीब 20 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से बनने वाला आपातकालीन द्वार पुराने आपातकालीन द्वार के समीप है। नया द्वार बन जाने के बाद दर्शनार्थियों को मंदिर से बाहर निकालने में काफी सुविधा होगी। बताया जाता है नया द्वार एक टनल के रूप में बनाया जा रहा है। इसके लिए परिसर में खोदाई का काम जारी है।
Posted By: Nai Dunia News Network