Ujjian News: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गढ़कालिका मंदिर व पूर्व राज्यमंत्री के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस को मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिल गए थे, बावजूद इसके एक माह बाद भी चोर गिरफ्त से दूर हैं। इसी प्रकार पूर्व राज्यमंत्री के घर 18 लाख रुपये नकद व चांदी के जेवरात व बंदूक चोरी के मामले में भी आरोपित हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस को आशंका है कि पारदी गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है।
बोरियों में भरकर ले गए दान की राशि
बता दें कि 23 अप्रैल की रात को गढ़कालिका मंदिर में दो चोर घुस गए। दोनों मंदिर के पीछे की दीवार से ऊपर चढे और दीप मालिका पकड़कर नीचे उतर गए। इसके बाद मंदिर में लगे दो दान पेटियों को कुदाली से तोड़कर उसमें रखी दान राशि दो बोरियों में भर ली और वापस चले गए। दानपेटी में लाखों रुपये की दान राशि रखी हुई थी।
जिस रास्ते से गए वहां एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं
वारदात के बाद पुलिस को मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हाथ लगे थे। मगर एक माह गुजरने के बाद भी पुलिस अब तक चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चोर जिस रास्ते से आए और वापस गए वहां एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। इसके अलावा चोरों ने मोबाइल का भी उपयोग नहीं किया। इस कारण चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
पूर्व मंत्री के घर पारदी गिरोह ने की चोरी
भाजपा नेता व प्रदेश के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री शिव नारायण जागीरदार के ग्राम हरनावदा स्थित घर में 11 मई की रात को चोरों ने धावा बोल दिया था। बदमाश घर के पीछे हिस्से में बने किचन की खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल निकालकर अंदर घुस गए। इसके बाद एक कमरे में रखी अलमारी से 18 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात तथा 12 बोर की बंदूक चुराकर ले गए। पूर्व राज्यमंत्री का पुत्र व परिवार आगे के कमरे में सो रहा था। जागीरदार उज्जैन में शिवाजी पार्क कालोनी स्थित मकान पर थे। नरवर टीआइ संजय मंडलोई का कहना है कि चोरी पारदी गिरोह के बदमाशों ने की है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
Posted By: Prashant Pandey
- # Ujjian News
- # Gadkalika Mandir Ujjain
- # Ujjain Gadkalika Temple
- # Thieves in Ujjain Temple
- # Ujjain News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News