उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जूना सोमवारिया में शराब दुकान खोलने को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने जमकर हंगामा मचाया। ठेकेदार के कर्मचारियों ने महिलाओं से अभद्रता कर दी। इसको लेकर महिलाओं ने दुकान का सामान रखने के लिए आए वाहन के कांच फोड़ दिए। महिलाओं का आक्रोश देखते हुए ठेकेदार व उसके कर्मचारी मौके से भाग गए। शराब दुकान के विरोध में लोगों ने धरना भी दे दिया। जूना सोमवारिया में शनिवार से नई शराब दुकान खोली जा रही है। इसे लेकर रहवासी खासे नाराज हैं। लोगों का कहना है कि शराब दुकान खोलने से हमारे बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। यहां 150 से अधिक बच्चे हैं। वहीं शराब पीने वाले लोग आए दिन यहां हंगामा करेंगे व महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ करेंगे।
आक्रोश देख भाग गया शराब दुकान का ठेकेदार
शुक्रवार को शराब दुकान ठेकेदार अपने कर्मचारियों के साथ दुकान खोलने के लिए सामान लेकर पहुंचा। जिस पर महिलाएं भड़क गई और नारेबाजी शुरू कर दी। उसी दौरान ठेकेदार व उसके कर्मचारियों ने महिलाओं से अभद्रता कर दी। इससे नाराज महिलाओं ने लाठी व पत्थर मारकर ठेकेदार का वाहन तोड़ दिया। महिलाओं को आक्रोशित देखकर ठेकेदार व उसके कर्मचारी वहां से भाग निकले। क्षेत्र के लोगों ने दिया धरना शराब दुकान खोले जाने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने धरना दे दिया। लोगों की मांग है कि उनके घरों के आसपास शराब दुकान नहीं खोली जाना चाहिए। बीते वर्ष भी लोगों ने केडी गेट स्थित शराब दुकान का भारी विरोध किया था। हालांकि इसके बाद भी दुकान को स्थानांतरित नहीं किया गया था।
इंदौर गेट शराब दुकान का भी विरोध
इंदौर गेट स्थित शराब दुकान का भी विरोध किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकार की नई नीती है कि स्कूलों के आसपास 100 मीटर तक शराब दुकान नहीं खोली जाएगी। मगर इंदौर गेट पर शराब दुकान के समीप ही दो स्कूल है। इसके अलावा इंदौरगेट महारानी का मंदिर भी है। जहां रोजाना श्रद्धालु पूजन-अर्चन करने के लिए आते है। इंदौर गेट के लोगों ने दो दिन पूर्व सहायक आबकारी आयुक्त को भी पत्र लिखकर शराब दुकान स्थानांतरित करने के लिए ज्ञापन दिया था।
Posted By: Prashant Pandey
- # Protest Against Liquor Shop in Ujjain
- # Ujjain Sharab Dukan
- # Ujjain Liquor Shop
- # Ujjain News
- # MP News
- # Madhya Pradesh News