उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उज्जैन के चिंतामन थाना क्षेत्र के टकवासा में बुधवार रात को एक युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी‌ गई। मामले में चिंतामन पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मारे गए युवक और आरोपितों के परिवार के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी। टीआइ जीवन सिंह ने बताया कि ग्राम टकवासा में रहने वाला ओमप्रकाश बुधवार रात को शराब के नशे में घर पहुंचा था। इसके बाद उसने समीप रहने वाले मोहन बागरी व अन्य लोगों को गालियां देना शुरू कर दी। इससे आक्रोशित होकर मोहन बागरी और उसके परिवार के सदस्यों ने लाठी से ओमप्रकाश पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोहन सहित चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया आरोपितों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है।

2017 से चल रही थी रंजिश

टीआइ जीवन सिंह के अनुसार मृतक ओमप्रकाश और आरोपित मोहन बागरी के परिवार के बीच वर्ष 2017 से रंजिश चली आ रही थी। बुधवार रात को नशे में गालियां देने के कारण ओमप्रकाश को मोहन व उसके परिवार ने पीट दिया। News Updating...

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp