Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में अब शिकारी बंदूक लेकर प्रवेश करने लगे हैं और इतना ही नहीं फायरिंग करके शिकार भी पर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में वन विभाग ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी चार लोग फरार बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि वन्य प्राणी शिकार मामले में पार्क टीम ने धमोखर वन परिक्षेत्र के सलैया 5 निवासी संजय यादव की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किए गए आरोपित के अलावा चार अन्य लोग फरार बताए जा रहे है।

चीतल का हुआ शिकार

इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात धमोखर बफर वन परिक्षेत्र के धौरखोह वृत्त के दुब्बर बीट में रात 2.30 बजे फायरिंग की आवा वन अमले ने सुनी थी। जिसके बाद शंका के आधार पर वन क्षेत्र में तलाशी की गई। जिसके बाद वन गश्ती को मृत अवस्था में चीतल मिला था। वन अमले ने पूरे मामले की जानकारी उधा अधिकारियों को दी और फायरिंग में मृत हुए चीतल को जब्त किया।

एक शिकारी को पकड़ा

बताया जाता है कि घटना के बाद पार्क टीम अलर्ट हुई, और मुखबिरों की सूचना पर कुछ ही घण्टे में सलैया-5 निवासी संजय यादव की गिरफ्तारी कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। सूत्रों की माने तो रविवार को मृत चीतल का पीएम कर जिम्मेदार एवम उधा अधिकारियों के मार्गदर्शन में

अंतिम संस्कार किया गया है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
 
google News
google News