उमरिया/बिरसिंहपुर पाली(नईदुनिया प्रतिनिधि)। अखिल भारतीय महोबिया बनाफर समाज द्वारा 25 मई को मां बिरासिनी की नगरी बिरसिंहपुर पाली में अमर राष्ट्रवीर आल्हा की 882 वीं जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का प्रारंभ महावीर आल्हा जी की पूजा-अर्चना, आरती तथा मस्तराम महोबिया द्वारा प्रस्तुत आल्हा चालीसा से हुआ। समारोह में विशेष रुप से उपस्थित अखिल भारतीय महोबिया महासभा के सभापति भजनलाल महोबिया जबलपुर ने सामाजिक मुद्दों पर आयोजित विचार-गोष्ठी सत्र के दौरान अपना महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया। उन्होंने सामाजिक प्रतिष्ठा एवं गौरव के लिए महाबली आल्हा के शौर्य एवं पराक्रम को याद करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर जयभान महोबिया,कटनी, आनंद महोबिया,शहडोल, मदनलाल महोबिया,जबलपुर, कृष्णकुमार महोबिया, मंडला आदि वरिष्ठजनों ने भी सामाजिक विकास के विभिन्ना मुद्दों पर चर्चा की तथा समाज की एकजुटता की बात कही।
छात्रों को किया गया सम्मानितः समारोह के अगले सत्र में समाज के होनहार छात्र-छात्राओं, जिन्होंने सत्र 2021-2022 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं, उन्हें उनके माता-पिता सहित प्रशस्ति-पत्र, मेडल आदि से सभापति एवं समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में नूतन महोबिया/सत्यदेव, भमका कटनी, प्रेम नारायण महोबिया/सोमचंद, लोहारगंज उमरिया, प्रशांत कुमार अनूप, परसेल कटनी, प्रियांशु महोबिया मनोज कुमार, परसेल कटनी, पीयूष महोबिया अजीत, बिरसिंहपुर पाली, अल्पना महोबिया अरविंद, झरेला कटनी, अनुष्का महोबिया रमेशकुमार, कोड़ो कटनी, पलक महोबिया कृष्ण कुमार, बिंझिया तिराहा मंडला, प्रमुख रूप से रहे । समाज की एक ऐसी बेटी आशुप्रिया महोबिया कोदूलाल, परसेल कटनी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिसने विगत वर्षों में हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
चल समारोह का हुआ आयोजन
घोड़े पर सवार साक्षात् महाबली आल्हा जी की अगुवाई में आल्हा जयंती चल समारोह का भव्य शुभारंभ पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा में सिंधी धर्मशाला बिरसिंहपुर पाली से प्रारंभ होकर पाली नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ माँ बिरासिनी के दरबार में पूजन-अर्चन, आरती एवं माता रानी को झंडा चढ़ाने के बाद संपन्ना हुआ । चल समारोह में सैकड़ों की संख्या में महोबिया समाज के जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, अनूपपुर, कटनी, बिलासपुर (छ.ग.), शहडोल, उमरिया आदि लिों से आई महिला-पुरुष, बैंड बाजे-डीजे, घोड़े पर सवार आल्हा जी के साथ सम्मिलित हुए।
ध्वजा की अर्पितः आदि शक्ति स्वरूपा मां शारदा के परम भक्त आल्हा के द्वारा माँ बिरासिनी के दरबार में ध्वजा अर्पित करने तथा पवन सम्भर एवं राजू महोबिया जी के द्वारा, समस्त सम्मिलित महोबिया स्वजनों, पाली नगर के गणमान्य नागरिकों, समारोह के विशेष कवरे के लिए मीडिया प्रमुखों, पत्रकार बंधुओं एवं पुलिस प्रशासन को आभार ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन उमरिया के कवि एवं शिक्षक राजकुमार महोबिया ने किया ।
ये रहे मौजूदः बिरसिंहपुर पाली आल्हा जयंती समारोह के यादगार आयोजन में पवन संभर, राजू महोबिया, महेश महोबिया, अजीत महोबिया, पाली, अशोक महोबिया, बिलासपुर, राजकुमार महोबिया, संजय महोबिया, गुड्डू, वीरेंद्र महोबिया, उमरिया, विजय महोबिया, सोनू महोबिया, नराोबाद, लक्ष्मीकांत महोबिया, कन्हैया महोबिया, मुकेश महोबिया, करकेली, लोकेश महोबिया, बरबसपुर, डॉ केसी महोबिया, जयभान महोबिया, कटनी, सीपी महोबिया, परसेल, महेश्वर महोबिया, अनूपपुर आदि की मौजूदगी रहीं।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close