MPBSC MP Board Result 2023: उमरिया, नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित हुए तो उमरिया का नाम भी प्रदेश में चमक उठा। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की राज्यस्तरीय प्रावीण्य सूची में उमरिया जिले के विद्यार्थियों के भी नाम दर्ज हो गए हैं। हायर सेकेंडरी प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में जिले की स्नेहा पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता नवज्योति एकेडमी उमावि मानपुर नौवें स्थान पर। स्नेहा ने कला समूह में 479 अंक प्राप्त किए हैं। हाई स्कूल प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची मे अनुभव गुप्ता ने 493 अंक के साथ तीसरा, अविनाश तिवारी 489 अंक प्राप्त कर 6वां, आंशिक गुप्ता 487 के साथ 8वां, प्रमोद साहू 486 अंक के साथ 9वां तथा कुमारी दीपिका गुप्ता ने 485 अंको के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया। उक्त दोनों विद्यार्थियों के नाम मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची में आने से जिले का नाम गौरवांवित हुआ है। दोनों ही विद्यार्थियों को जिले के लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

हायर सेकेंडरी का कमजोर परिणाम

उमरिया जिले में हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम बहुत कमजोर आया है। महज 48.35 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं प्राइवेट परीक्षा देने वाले 16.12 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम भी कोई खास नहीं रहा है। हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 64.6 प्रतिशत आया है। यह परिणाम नियमित छात्रों का है जबकि प्राइवेट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम महज 25.55 प्रतिशत है।

जिले की प्रावीण्य सूची

जिले की हाई स्कूल की प्रावीण्य सूची में नव ज्योति अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल मानपुर के छात्र देव प्रकाश सोनी पिता श्रीप्रकाश, सोनी नव ज्योति एकेडमी हाई सेकेंडरी स्कूल मानपुर के छात्र कृष्णा सोनी पिता संतोष सोनी, इसी स्कूल के छात्र मोहम्मद हकीम पिता शेख मुजफ्फर, गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल पाली की छात्रा सरस्वती सिंह पिता लालमन सिंह ने अपना नाम दर्ज कराया है। हायर सेकेंडरी की प्रावीण्य सूची में नव ज्योति एकेडमी हाई सेकेंडरी स्कूल मानपुर की छात्रा अस्मिता गुप्ता पिता अरुण गुप्ता, गवर्नमेंट आदिवासी हर सेकेंडरी स्कूल नौगांवा उमरिया की छात्रा अंशिका पटेल पिता संजय पटेल, सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल मानपुर के छात्र स्वप्निल श्रीवास्तव राजीव कुमार श्रीवास्तव ने अपना नाम दर्ज कराया है।

Posted By: Rahul Raikwar

Mp
Mp