Chief Minister In Umaria: उमरिया, नईदुनिया प्रतिनिधि। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस एवं लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश के सवा दो लाख से ज्यादा युवाओं को स्व-रोजगार के लिए दो हजार 224 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया कहा। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को उमरिया में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम से की है। वहीं, लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने उमरिया में हुए हादसे के कारण स्वागत कराने मना कर दिया और कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने लाडली बहनाओं से चर्चा की और कहा कि अब उमरिया में बेटी और बेटा पर भेद नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया। हमने मध्य प्रदेश में तय किया कि। यहां बेटी को बचाने काम किया। उन्होंने कहा कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि उमरिया के बिलासपुर में डिग्री कालेज खोला जाएगा। इसके साथ ही चंदिया में रेलवे ब्रिज के लिए रेल मंत्री से चर्चा कर फाटक को ब्रिज में परिवर्तित किया जाएगा। कोल समाज से चर्चा कर माता सबरी की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके साथ ही उचेहरा में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी उपस्थित हैं जिन्होंने भी वक्तव्य दिए और देश में सिकल सेल की बीमारी से बचाव के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देने कहा।
तहसील का झगड़ा समाप्त कियाः
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरपुर को तहसील का दर्जा हो लेकिन अमरपुर और बरबसपुर का झगड़ा समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि दोनों क्षेत्रों में तहसील के लिए झगड़ा है। हम दोनों को तहसील बनाने के लिए परीक्षण कर यह व्यवस्था बना रहे हैं। इसके साथ ही मानपुर स्वास्थ्य केंद्र, इंदरवार स्वास्थ्य केंद्र, भरेवा में भी महाविद्यालय खोलेंगे। हम विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उद्योगों के लिए यह कियाः
कार्यक्रम में एक हजार 309 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों के उद्यमियों को प्रोत्साहन योजना में सिंगल क्लिक के माध्यम से 271 करोड़ रुपये का अनुदान वितरित किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजन हुआ। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उमरिया से प्रदेश के सभी जिले जुड़े हैं। योजना में अब तक 44 लाख 27 हजार 355 युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उमरिया जिले में आयोजित 'राज्य स्तरीय रोजगार दिवस' एवं 'लाड़ली बहना सम्मेलन' देंखे लाइव https://t.co/bDwD4iZbj2
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 24, 2023
कलेक्टर को दिए गरीब परिवार के बच्चों के इलाज के निर्देश
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए। जबु उमरिया जिले के एक गरीब परिवार के सदस्य मोहन बर्मन ने अपने बच्चों के इलाज के लिए गुहार लगाई तो मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मोहन बर्मन के दो बच्चों को अच्छे से अच्छा इलाज कराने निर्देस दिए।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने बस हादसे में जनहानि होने पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने कहा सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
---
➡️ दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन को ₹10 लाख की राहत राशि दी जाएगी।
➡️ परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। pic.twitter.com/rPSy1P8d2Q
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 24, 2023
दुर्घटना में मृतक और घायलों के लिए किया ऐलान
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए उमरिया में कार्यक्रम स्थल जा रही एक बस के पलट जाने के बाद मुख्यमंत्री स्वयं घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक मोटरसाइकिल के सामने आ जाने से बस पलट गई जिसमें मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई है, जिनके स्वजनों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद और मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी का ऐलान किया।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- # Chief Minister In Umaria Live
- # Umaria News
- # Madhya pradesh News
- # Ladli Bahna Yojna
- # CM Shivraj Singh Chouhan
- # BJP Umaria
- # MP BJP
- # Shivraj Shingh Chouhan
- # CM in Umaria