Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक महीने के अंदर दूसरे बाघ की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना उमरिया वन मंडल के घुनघुटी वन परिक्षेत्र के बलवाई बीट में मुड़ना नदी के किनारे की है। मौत करंट लगने से हुई है। घटना की जानकारी विभाग के अधिकारियों को शनिवार दोपहर बाद मिली।
बाघ की मौत संदेहास्पद
बाघ की मौत की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुन सिंह बाजवा ने बताया कि बाघ की मौत के हालात संदेहास्पद हैं। मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
30 दिसंबर को बाघिन का मिला था शव
बता दें 30 दिसंबर 2022 को भी उमरिया वन मंडल के घुनघुटी रेंज के मालाचुआ बीट में एक बाघिन का शव पाया गया था। उस मामले में भी वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी। नवंबर में इसी रेंज के धौरई बीट में भी एक तेंदुए का शिकार करंट लगाकर किया गया था।
यह भी पढ़ें-
Panna News :पन्ना टाइगर रिजर्व को बाघों से आबाद करने वाली बाघिन टी-1 की मौत
Umaria News : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पांच मोर का शिकार करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
Umariya News : बाघ और बाघिन की प्यार भरी तकरार देखकर पर्यटक रोमांचित
Posted By: Kushagra Valuskar