विदिशा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में लगातार दूसरे दिन बुधवार को कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं इनमें गंज बासौदा के 11 और विदिशा के चार मरीज शामिल हैं। सीएमएचओ डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को कुल 700 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 15 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि इन मरीजों में 7 महिलाएं, 8 पुरुष और एक दस साल का बच्चा भी शामिल हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
मालूम हो, जिले में एक दिन पहले मंगलवार को एक साथ 14 नए मरीज मिले थे। बीते छह दिनों के दौरान जिले में कोरोना के 34 मरीज मिल चुके हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है । बुधवार से पुलिस और प्रशासन ने शहर में बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच भी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आज मिले मरीजों में अधिकांश एक दिन पहले मिले मरीजों के परिजन या रिश्तेदार हैं। News updating...
Posted By: Ravindra Soni