विदिशा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बुधवार रात को जिले के लटेरी तहसील के उनारसी कला थाना क्षेत्र ग्राम उनारसी एवं आसपास के कई ग्रामों में भारी ओलावृष्टि हुई। रात करीब 10 बजे हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ। किसानों की फसलों में अनेक प्रकार की क्षति हुई है। क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है। लटेरी एसडीएम एवं अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिये है कि तत्काल ओला पीड़ित क्षेत्र में पहुंचकर राहत कार्य शुरू करें। विधायक का कहना है क्षति का आकलन कराया जाएगा। इधर गुरुवार सुबह से ही एसडीएम तन्मय वर्मा सहित तहसीलदार आ रही पटवारी क्षेत्र का दौरा करने में जुट गए हैं। एसडीएम तन्मय वर्मा ने बताया कि उनारसी, मुक्ता खेड़ा, छोटी राधौगढ़ आदि आस-पास के गांव में चना, धनिया, सरसों जैसी फसलों को नुकसान हुआ है। एसडीएम के अनुसार सर्वे के बाद ही नुकसान की सही स्थिति का पता चल सकेगा।
9 जनवरी तक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने जिले में 7 से 9 जनवरी तक हल्की फुल्की बारिश के आसार बताए हैं। सीहोर कृषि कॉलेज के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर एसएस तोमर के अनुसार 7 एवं 9 जनवरी तक जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रात का तापमान बढ़ेगा और दिन का कम होगा। इधर जिले में बुधवार रात से ही मौसम ने करवट ले ली। बुधवार रात को लटेरी में हुई ओलावृष्टि के बाद गुरुवार को विदिशा में भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। हलाकि बारिश नहीं हुई। तापमान में भी गिरावट नहीं हुई।
Posted By: Ravindra Soni