विदिशा, नईदुनिया प्रतिनिधि। मिर्जापुर इलाके में स्थित नई कृषि उपज मंडी में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे ट्रैक्टर लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई की नौबत आ गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात, घूंसे और डंडे चले जिसमें अनेक लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस ने एक पक्ष के 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि दूसरे पक्ष से हुए घायलों को भोपाल भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर स्थित कृषि मंडी में रात को करीब एक बजे अपनी ट्रॉली लेकर पहुंचे ग्राम डाबर निवासी कुलदीप दांगी की ग्राम कराखेड़ी निवासी भूपेंद्र दांगी से कहा-सुनी हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ गया और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। कुछ युवकों द्वारा ट्रैक्टर में भी तोड़फोड़ की गई है। सूचना मिलने पर दोनों ही युवकों के परिजन भी अपने-अपने गांव से रात में ही मंडी पहुंच गए और उनके बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया, जिसमें मिर्जापुर निवासी भूपेंद्र दांगी सहित संजू और भवानी सिंह घायल हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष के घायलों को भोपाल भेजा गया है। पुलिस ने फरियादी भूपेंद्र दांगी की शिकायत पर कुलदीप दांगी, अंकित दांगी, महेश चढ़ार, सहित पांच छह अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Vidisha Crime News
- #Vidisha agriculture mandi
- #Clash in Mandi
- #Vidisha Latest News
- #vidisha Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #विदिशा समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार