Vidisha News: शमशाबाद तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार की दोपहर को एक सनसनीखेज वारदात हुई। तीन - चार बदमाश पुराने बस स्टैंड क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बालक को जबरदस्ती एक चार पहिया वाहन में बैठाकर ले गए। पुलिस ने घटना के सात घंटे बाद बालक को 15 किमी दूर थाना गांव से बरामद कर लिया है। यह बालक ज्यादती का शिकार हुई एक युवती का भाई बताया गया है।

बस स्टैंड से बदमाशों ने किया अपहरण

जानकारी के अनुसार एक गरीब परिवार का 12 वर्षीय पुत्र शुक्रवार को पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में किसी काम से गया था। वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने खोजबीन की। जब बच्चे का पता नहीं चला तो लड़के के पिता और मां पुलिस थाने पहुंचे लेकिन वहां भी किसी ने उनकी मदद नहीं की।

धरने पर बैठ गए लोग

इसके बाद वे बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचे और सड़क पर बैठ गए। इस दौरान बच्चे की मां जोर जोर से रो रही थी। कुछ देर बाद समाज के अन्य लोग भी धरना देते हुए सड़क पर बैठ गए। बस स्टैंड पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।

बच्चे की मां ने लगाया आरोप

बच्चें की मां का आरोप था कि कुछ माह पहले क्षेत्र के एक दबंग परिवार के बेटे ने उनकी बेटी के साथ ज्यादती की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही आरोपित जेल से छूटकर अपने घर आ गया है।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

बच्चे की मां का आरोप था कि इसी आरोपित ने उनके बेटे का अपहरण किया है। रात नौ बजे शमशाबाद टीआइ गिरीश दुबे इस पीड़ित परिवार के पास पहुंचे और उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिलाया। तब जाकर स्वजनों का धरना समाप्त हुआ। एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि इस बालक को शमशाबाद से करीब 15 किमी दूर स्थित थाना गांव से बरामद कर लिया है।उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष के बयान के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
 
google News
google News