विदिशा(नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के 2 लाख 10 हजार किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पहुंची तो बैंकों में भीड़ बढ़ गई। बैंकों में बढ़ रही इस भीड़ से कोरोना का खतरा भी बढ़ गया है। किसान बड़ी संख्या में 2 हजार रुपये की राशि निकालने के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे में बैंकों के अंदर व बाहर लाइन लग रही है। जिले में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, ऐसे में बैंकों में हो रही ये अनदेखी भारी पड़ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी को वन क्लिक के माध्यम से किसानों को सम्मान निधि पहुंचाई गई। इसके बाद किसान दो हजार रुपये की राशि लेने के लिए बैंक पहुंचने लगे हैं। बैंकों में बढ़ रही इस भीड़ से संक्रमण का खतरा ज्यादा है क्योंकि किसान बिना मास्क के बैंकों में लाइन लगा रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो पा रहा है। जिले के ग्यारसपुर, हैदरगढ़, बासौदा, सिरोंज आदि जगहों पर जिला सहकारी बैंक की अलग अलग शाखाओं के बाहर ये स्थिति बन रही है। हालाकि अधिकारी गाइडलाइन का पालन करने की बात कह रहे हैं। जिला सहकारी बैंक के सीईओ विनय प्रकाश सिंह का कहना है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने बैंकों को निर्देश दिए हैं। मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है, अंदर भीड़ नहीं होने दी जाएगी।
दूसरी लहर में बिगड़ी थी स्थिति
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल, मई में बैंकों में इसी तरह की भीड़ बढ़ी थी। किसान सम्मान निधि, फसलों का पैसा लेने के लिए बैंकों के बाहर सैंकड़ों की संख्या में किसानों की भीड़ जमा हो रही थी। दूसरी लहर में जिले में कई लोग संक्रमित हुए तो वहीं कई लोगों की मौत भी हुई। वही स्थिति इस बार न बने इसलिए ऐसी जगह जहां भीड़ एकत्रित हो रही है वहां अभी से नियंत्रण करने की जरूरत है। ताकि कोरोना को काबू में किया जा सके।
Posted By: Nai Dunia News Network