गंजबासौदा(नवदुनिया न्यूज)। इस महीने से शादी समारोह सहित अन्य आयोजन शुरु हो गए हैं। इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान अपनी-अपनी उपज को बेचने के लिए कंजना पठार स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में पहुंच रहे हैं। इन दिनों रोजना मंडी में बंपर आवक दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को भी मंडी में 7 हजार से अधिक बोरों की आवक दर्ज की गई। बाता दें कि इस समय अधिकांश लोगों के घर परिवार में आने वाले दिनों में शादियां हैं वहीं कई किसान अपने पास रखी उपज को सही दाम मिलने पर मंडी में बेचने के लिए पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान मंडी आ रहे हैं कई किसान तो सुबह से ही मंडी परिसर अपनी उपज से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर परिसर में खडे़ हो जाते हैं। इसके बाद सुबह 11 बजे की नीलामी में अनाज व्यापारी शामिल होकर नीलामी के दौरान किसानों की उपज को खरीदते हैं। दिन में तीन बार होने वाली नीलामी के बड़ी संख्या में किसान उपज बेचने के लिए जा रहे हैं। इस दौरान किसान रमेश सिंह ने बताया कि अगले हफ्ते उनके भाई की शादी है इसलिए अपने पास रखे 20 बोरा सोयाबीन को बेचने के लिए मंडी में आए हैं। वहीं रामगोपाल ने बताया कि इस समय उनके गांव पर घर का निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए वो भी अपने 25 बोरा चना बेचने के लिए मंडी आए हुए थे। जिससे की उपज बेचने के बाद जो राशि मिलेगी उसे खरीदारी की जा सके।
7 हजार 265 बोरों की हुई आवक
कंजना पठार स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को नीलामी के दौरान 7 हजार 265 बोरों की आवक दर्ज की गई। नीलामी के दौरान सुनहारा 1860 से 2395, शरबती 2840 से 3650, सोयाबीन 3600 से 64400, चना 3900 से 5072, तेवड़ा 3300 से 3725, मसूर 5400 से 7100, सरसों 5611 से 6971, उड़द 1850 से 6050, बटरा 3941 से 4400, तुअर 2200 से 5700, ज्वार 1500 से 3391, मूंग 4600, धान 1135 से 3010,मक्का 1645, तिल्ली 7400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में बिकी।
Posted By: Nai Dunia News Network