विदिशा(नवदुनिया प्रतिनिधि)। आज से तीन दिन की छुट्टी के कारण 30 मई तक कृषि उपज मंडी में नीलामी नहीं हो सकेगी। अनाज तिलहन संघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज चौथा शनिवार होने के कारण बैंक की छुट्टी है, अगले दिन 29 मई को रविवार और 30 मई को अमावस्या होने के कारण व्यापारी मंडी में नीलामी नहीं करेंगे। इस तरह अब 31 मई को ही नीलामी शुरू हो सकेगी। इधर तीन दिन तक मंडी में नीलामी बंद रहेगी वहीं दूसरी तरफ समर्थन मूल्य पर खरीदी की अंतिम तारीख 31 मई है। हालाकि पंजीकृत किसानों में से 50 फीसद से भी कम किसानों ने सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचा है। किसान भी अब केंद्रों पर नहीं जा रहे। जिले में कुल 87 हजार 379 किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन कराया था जिसमें से अब तक 41 हजार 867 किसानों ने ही उपज बेची है। इनमें से भी 38547 किसानों को उनकी उपज का करीब 836 करोड़ रुपये भुगतान हो गया है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू के अनुसार जिले में शुक्रवार को भी 68 स्लाट बुक थे, जिसमें 173 टन गेहूं की खरीदी हुई। इस तरह आज तक कुल 4 लाख 49 हजार 565 टन गेहूं खरीदा जा चुका है। गौरतलब है कि जिले में इस वर्ष कृषि मंडी में गेहूं के दाम अधिक मिलने से ज्यादातर किसानों ने मंडी में ही उपज बेची है। यही वजह है कि इस साल सरकारी गेहूं खरीदी पिछले वर्ष की तुलना में करीब तीन लाख टन कम हुई है। पिछले वर्ष विदिशा में रिकार्डतोड़ सवा सात लाख टन की खरीदी हुई थी जो इस वर्ष 4 लाख 75 हजार टन तक जाने का ही अनुमान है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close