गंजबासौदा(नवदुनिया न्यूज)। नगर पालिका चुनाव को लेकर 6 जुलाई को मतदान होना है। मतदान के लिए अभी 8 दिन शेष बचे हुए हैं। वहीं चुनाव लड़ रहे करीब 127 प्रत्याशी इस समय अपना-अपना प्रचार करने में लगे हुए हैं। इस बार वार्ड में प्रचार करने जा रहे प्रत्याशियों को वार्ड के रहवासियों की खरीखोटी सुनने को मिल रही है। शहर के कई वार्ड की खस्ता हाल सड़के, नियमित साफ-सफाई नहीं होने से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। इस समय वार्डों में प्रचार करने पहुंच रहे प्रत्याशियों को स्थानीय लोग कई प्रकार की बाते सुना रहे हैं। इससे प्रत्याशियों को अपना प्रचार करने में परेशानी आ रही है। हर वार्ड एक के बाद एक प्रत्याशी मतदाता के घर पहुंच रहा है कई वादे भी कर रहा है। इसबार के नगर पालिका के चुनाव में जहां भाजपा के 24 और कांग्रेस के 24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या इन से अधिक है, शहर में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या करीब 49 की है। यहा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशियों की वजह से रोचक हो गया है। क्योंकि इस समय अधिकांश निर्दलीय प्रतयाशी अपने वार्ड की समस्याओं को दूर करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से कुछ पार्टी से नाराज होकर भी चुनाव लड़ रहे हैं। अब देखना ये है कि चुनाव के जीत का ऊंट किस करवट बैठता है। क्योंकि इस समय प्रचार प्रसार चल रहा है और सभी प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में पूरी ताकत के साथ प्रचार करने में लगे हुुए हैं। जिससे की चुनाव का परिणाम अपने पक्ष में आए। लेकिन चुनाव का माहौल देखकर ऐसा लग रहा है कि इसबार नगर पालिका चुनाव के परिणाम हटकर ही आएंगे।
वार्ड की समस्या दूर करने के लिए खोज रहे सही व्यक्ति
जानकारी के अनुसार शहर के अधिकांश वार्ड में रहने वाले लोग अपने वार्ड की गलियों में नियमित साफ-सफाई, वर्षा के पानी की निकासी नहीं होने से परेशान हैं। वार्ड 5 के निवासी राकेश और सुनील ने बताया कि हमारे वार्ड की गलियों में गंदगी का अंबार लगा रहता है गलियों में नियमित साफ-सफाई नहीं होती। सालों पहले बनी सीसी की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं, जिससे हम लोगों को परेशानी होती है। ठीक तरीके से सफाई नहीं होने केे कारण नालियों में गंदगी भरी रहती है। यहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि इस चुनाव में हमारे वार्ड से सात लोग चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें भाजपा और कांग्रेस के अलवा 5 लोग निर्दलीय होकर चुनावी मैदान में इसलिए हम किसी ऐसे प्रत्याशी का चयन करेंगे जो हम लोगों को इन परेशानियों से मुक्ती दिला सके। रहवासियों का कहना है कि पिछले दस सालों में हमारे वार्ड में कुछ काम नहीं हुआ न ही कोई सुविधा गरीब लोगों को मिली है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- # Vidisha News
- # Vidisha News in Hindi
- # Vidisha Headlines
- # Vidisha Latest News
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News
- # Latest News
- # Samachar