विदिशा(नवदुनिया प्रतिनिधि)। कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव और वार्ड 36 की कांग्रेस प्रत्याशी रिंकू बारके के पति महेंद्र बारके ने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रीति शर्मा के पति राकेश शर्मा पर नामांकन फार्म वापस लेने के लिए 30 लाख रूपये का प्रलोभन देने का आरोप लगाया हैं।इधर, राकेश शर्मा ने इस आरोप को राजनैतिक स्टंट बताते हुए कहा कि कांग्रेस की प्रवृत्ति बिकने की हैं। इसलिए वे इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बारके ने कहा कि नामांकन वापसी की तारीख से पहले वे वृंदावन गए हुए थे। वहां से लौटते समय वे ट्रेन में थे।इस दौरान शर्मा के एक करीबी ने उन्हें नामांकन वापस लेने और उसके बदले बड़ी रकम देने की पेशकश की।उनका कहना था कि इसके बाद उन्हें शर्मा के कुछ अन्य करीबियों ने भी फार्म वापस लेने के लिए फोन किया। इसके बदले पांच लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये देने की बात कही गई। इस दौरान मौजूद विधायक भार्गव ने कहा कि इस तरह का प्रलोभन भाजपा के अन्य नेताओं ने कांग्रेस के कुछ अन्य प्रत्याशियों को भी दिया लेकिन कोई उनके लालच में नहीं आया।भार्गव ने आरोप लगाया कि वार्ड क्रमांक 7, 25, 36 और 37 में भाजपा के प्रत्याशी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोक रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं। इधर भाजपा प्रत्याशी के पति राकेश शर्मा ने कहा कि उनकी कांग्रेस प्रत्याशी के पति से कभी कोई बातचीत नहीं हुई हैं।उन्होंने तथा उनके करीबियों ने कोई प्रलोभन नहीं दिया हैं।कांग्रेस प्रत्याशी के पति को नामजद बताना चाहिए कि उन्हें किस व्यक्ति ने फोन किया था।उनके पास इस बातचीत की आडियो रिकार्डिंग हो तो उसे भी उजागर करना था लेकिन वे चुनाव के पहले झूठे आरोप लगाकर सुर्खिया बटोरना चाहते हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close