Vidisha News: विदिशा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। लटेरी में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के शव को कुत्तों द्वारा नोंचने का मामला सामने आया है। घटना लटेरी पुलिस थाने के सामने पुरानी गौशाला के अंदर की है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम किए स्वजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक ग्यारसीलाल पंथी मूलतः गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर का रहने वाला था। वह करीब 15- 20 सालों से लटेरी में ही अकेला रह रहा था। शनिवार दोपहर को लटेरी थाने के सामने स्थित गौशाला परिसर में उसका शव मिला। उसके चेहरे को कुत्तों ने बुरी तरह नोच लिया था जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था। शव से बदबू भी आ रही थी आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाने और पोस्टमार्टम करने के बजाए गांव से आए उसके स्वजनों को शव सौंप दिया। लटेरी थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा का कहना है कि बुजुर्ग गौशाला में ही अकेला रहता था। गांव से आये उसके स्वजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया था इसलिए पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया।
स्थानीय लोगों में गुस्सा
इधर स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बुजुर्ग इतने दिनों से मृत अवस्था में यहां पड़ा था किसी को नहीं पता चला। उसका चेहरा कुत्ते नोच खा गए इसकी भनक तक प्रशासन को या थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को नहीं लगी। पुलिस ने बिना जांच किए ही शव स्वजनों को दे दिया।
Posted By: Lalit Katariya