Vidisha News : विदिशा (नवदुनिया प्रतिनिधि) । तमाम तरह के जिहाद चलते हैं, लेकिन अब प्यार को भी लव जिहाद बना दिया। जिसमें हिन्दू बेटियों को इस प्यार के नर्क में फंसाया जा रहा है। छोटी-छोटी बेटियों को फंसा कर उनसे निकाह करते हैं। बच्चे पैदा करते हैं और या तो उन्हें बेच देते हैं या उन्हें मार दिया जाता है। इनका सर्वनाश करने के लिए सन्यासियों की जरूरत है। यह बात भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कही। सांसद सनातन श्री हिन्दू उत्सव समिति के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं।
उन्होंने बगैर नाम लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि विदर्भियों ने मुझ भगवाधारी को आतंकवादी तक कह दिया, लेकिन लोगों ने हिन्दुत्व को चुना और मुझे वोट देकर सांसद बनाया। उन्होंने कहा कि मैं गर्व से कह सकती हूं कि लाखों कांग्रेसियों ने भी मुझे वोट दिया और उन्हें पूरी तरह से खत्म कर बैठा दिया। उन्होंने कहा कि हमने कभी किसी धर्म का अपमान नहीं किया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हिन्दू कायर है वह कुछ कर नहीं सकता। हमारे मंदिर, गुरूद्वारों को कष्ट पहुंचाया जा रहा है। इसलिए अब हमें राष्ट्र का रक्षक बनना है। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कैसी भारत जोड़ो यात्रा जिसमें हैदराबाद में एक लड़की ने पाकिस्तान के नारे लगाए थे वह हाथ में हाथ डालकर यात्रा में चल रही है। यह भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीर हमारे समझ नहीं आ रही। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने चुनाव आते ही भगवा पहन लिया था। जिसमें ओम और जयश्रीराम लिखा हुआ था। यह अवसरवादी लोग हिन्दुओं को मूर्ख समझते हैं। जेल में रहने की कहानी सुनाते हुए वे भावुक हो गई। उन्होंने बताया कि उन्हें जेल में बहुत तरह से यातनाएं दी गई, लेकिन वह ईश्वर के भरोसे डटी रही। इस दौरान उन्होंने नव निर्वाचित समिति के अध्यक्ष शैलेंद्रसिंह राजपूत सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
शहर का दुर्गा उत्सव बहुत पुराना
इससे पहले कार्यक्रम को पूर्व वित्तमंत्री राघवजी भाई ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस समारोह में प्रज्ञा जी हों, वहां अन्य किसी के भाषण का महत्व नहीं होता। उन्होंने कहा कि शहर का दुर्गा उत्सव बहुत पुराना है। भाजपा नेता मुकेश टंडन ने कहा कि 50 साल से ज्यादा पुरानी परंपरा चली आ रही है। समिति ने बहुत शानदार कार्यक्रम किया है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष नारायणसिंह कुशवाह, पूर्व जिपं अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी, जिपं अध्यक्ष गीता रघुवंशी, नपा अध्यक्ष प्रीति शर्मा,रणधीरसिंह आदि मौजूद रहे।
जगह-जगह हुआ स्वागत
सांसद दोपहर में करीब डेढ़ बजे रंगई स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंच गई थी। यहां से उन्हें रैली के रूप में लाया गया। जगह-जगह स्वागत होने के कारण वह रंगई से कपूर गार्डन तक पहुंचने में उन्हें दो घंटे का समय लग गया। कार्यक्रम के बाद वह सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके पत्रकार राजेश शर्मा, सुनील शर्मा और नरेंद्र त्रिवेदी के घर पहुंची और स्वजनों को सांत्वना दी।
Posted By: Nai Dunia News Network