विदिशा ( नवदुनिया प्रतिनिधि)। कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे के भतीजे अजय सप्रे का बेतवा नदी के किनारे एक जीप में बैठकर शराब पार्टी करने का एक वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हुआ। जिसमें जीप के सामने नदी में रेत का उत्खनन होता दिखाई दे रहा है। सप्रे ने इस वीडियो को विरोधियों की साजिश बताया है। कुरवाई विधायक के बड़े भाई पंचमलाल सप्रे के बड़े पुत्र अजय का यह वीडियो उनके विरोधियों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 29 सेकंड के वीडियो में एक खुली जीप में अजय सप्रे और एक अन्य युवक सीट पर बैठे दिखाई दे रहे है और बोनट पर शराब और पानी की बोतल दिखाई दे रहे है। रात के समय के इस वीडियो में नदी के किनारे मशीनों से रेत का उत्खनन होते दिखाई दे रहा है। इस मामले में अजय सप्रे का कहना है कि यह वीडियो डेढ़ वर्ष पुराना है। जब कांग्रेस की सरकार में सिरावली के पास बेतवा नदी में रेत खनन का अधिकृत ठेका हुआ था। तब यह खदान विवेक पटेल ने ली थी और इस खदान पर उत्खनन का काम मंडी बामोरा के कांग्रेस नेता संजीव राय देखते थे। रात के समय संजीव पार्टी कर रहे थे। वे खदान पर रेत लेने गए थे और कुछ देर जीप में बैठ गए थे। उनका कहना था कि कांग्रेस के कुछ नेता उनके चाचा की छवि खराब करने के लिए इस विडियो को प्रसारित कर रहे है। इधर, विधायक हरिसिंह सप्रे का कहना था कि उनके तीन पुत्र है, जिनके कार्यों की जिम्मेदारी उनकी है लेकिन रिश्तेदार क्या कर रहे है, उन्हें जानकारी नहीं है। इसलिए वे इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close