Vidisha Road Accident: विदिशा/ सिरोंज। गंजबासौदा और सिरोंज के बीच ग्राम पड़रिया के पास सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक बाइक सवार सामने से आ रही एक यात्री बस से टकरा गया। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक पास के ही गांव पड़रिया गांव का ही रहने वाला बताया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे पड़रिया गांव की एक बस्ती में रहने वाला फूल सिंह जाटव किसी काम से बाइक से बासौदा की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव के मोड़ पर बासौदा से सिरोंज की ओर आ रही एक निजी कंपनी की बस से टकरा गया। अंबानगर पुलिस चौकी के प्रभारी बीएस रघुवंशी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दुर्घटना में घायल युवक फूल सिंह को गंजबासौदा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सड़क पर कोहरा होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है।
75 मीटर रही दृश्यता, यातायात प्रभावित जिले में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी आसमान पर घना कोहरा छाया रहा।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close