BHEL Bhopal Recruitment 2020: देश के बीचोंबीच 500 से ज्यादा Sarkari Naukri के लिए अप्लाई किया जा सकता है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां 550 पदों के लिए हैं। जो उम्मीदवार सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स की तलाश में हैं उन्हें BHEL Bhopal मौका दे रहा है। 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट वालों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी, 2020 से शुरू हो गया है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2020 है। ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन की कॉपी BHEL Bhopal के पते पर 10 फरवरी 2020 तक भेजनी होगी। आवेदन आधिकारिक https://bpl.bhel.com पर जाकर किया जा सकता है। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि पदों के लिए आवेदन करने के लिए NCVT MIS पोर्टल और आधार नंबर का रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य है।
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 14 से 25 साल होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स:
पदों की संख्या
550
पद का नाम
इलेक्ट्रिशियन - 140
फिटर - 140
मशीनिस्ट - 57
वेल्डर - 45
टर्नर - 35
कम्प्यूटर - 70
ड्राफ्ट्समैन - 10
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 6
मैकेनिक मोटर व्हीकल - 6
मशीनिस्ट ग्रिन्डर - 10
मैसन - 8
पेंटर - 5
कार्पेन्टर - 8
प्लंबर - 10
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो और संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो।
आयु सीमा
31 मार्च 2020 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 साल और अधिकतम आयु 15 साल होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
BHEL उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर करेगा।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट bhelbpl.co.in पर जाएं।
- Jobs and Careere पर क्लिक करें और Engagement of ITI Apprentice विज्ञापन देखें।
- विज्ञापन पर क्लिक करें, नोटिफिकेशन पढ़ें और योग्यता जांच लें।
- सही तरीके से अपनी डिटेल्स एंटर करें।
- आखिरी में Submit बटन क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लें।
- उसके बार Bhel एड्रेस पर ऑनलाइन एक्नॉलेजमेंट स्लिप भेजें।
आवेदन की अंतिम तिथि
31 जनवरी, 2020
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close