Bihar Health Department Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तलाश यहां युवाओं के लिए खत्म हो सकतीहै। चिकित्सा क्षेत्र में रूचि रखने वालों के लिए बिहार स्वास्थ्य विभाग सुनहरा मौका दे रहा है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बिहार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में भर्ती के लिए कुल 1956 रिक्तियां निकाली है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वालों के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। अभी आवेदन जारी हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर से शुरू हुआ है। उम्मीदवार अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए वेतनमान पे स्केल 9 के हिसाब से मिलेगा।
कुल पद
1056
एनाटॉमी - 57 पद
फिजियोलॉजी - 61 पद
बायोकेमिस्ट्री - 72 पद
फार्माकोलॉजी - 59 पद
माइक्रोबायोलॉजी - 63 पद
पैथोलॉजी - 72 पद
पीएसएम - 63 पद

एफएमटी- 72 पद
त्वचा और योनि रोग - 66 पद
पीएमआर - 65 पद
नेत्र रोग - 58 पद
रेडियोलॉजी - 89 पद
एनेस्थीसिया - 144 पद
मनोरोग -70 पद
नाक, कान और गला - 45 पद
पे स्केल
पे लेवल - 9
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन
Bihar Health Department Recruitment 2019 के लिए ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर, 2019 से पहले www.shsbrecruitment.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
आवेदन की शुरूआत
21 सितंबर, 2019
आवेदन की अंतिम तिथि
10 अक्टूबर, 2019
Posted By: Sonal Sharma