LIVE CBSE 12th Results 2020 Declared: सीबीएसई ने सोमवार को अचानक 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी। 18 लाख से अधिक छात्रों को इसका इंतजार था। रिजल्ट cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इस साल कुल पास परसेंटेज 88.78% रहा है। पिछले साल 83.40% छात्र उत्तीर्ण हुए थे। अब CBSE 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है। बता दें, इस साल 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 13109 स्कूलों में बनाए गए 4984 सेंटर्स में परीक्षा हुई थी। इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं कई गई है। सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम का रहा, जहां 97.67 फीसकी छात्र उत्तीर्ण हुए। इसके बाद क्रमश: बेंगलुरू (97.05%), चेन्नई (96.17%), दिल्ली वेस्ट (94.61%), दिल्ली ईस्ट (94.14%), पंचकुला (92.52%), चंडीगढ़ (92.04%), भुवनेश्वर (91.46%), भोपाल (90.95%), पुणे (90.24%), अजमेर (87.60%), नोएडा (84.87%), गुवाहाटी (83.37%), देहरादुन (83.22%), प्रयागराज (82.49%), पटना (74.57%) रहे।
सीबीएसई का रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट क्रैश हो गई। छात्र परेशान होते रहे। इस बीच, कहा गया कि रिजल्ट सीधे स्कूलों को भेज दिया गया है और वहीं टॉपर्स लिस्ट जारी होगी।
लड़कियों ने इस साल भी मारी बाजी
90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल छात्रों की संख्या 1,57,934 रही। इस साल 87,651 स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट में रखा गया है। पिछसे साल यह आंकड़ा 99207 था। लड़कियां इस साल भी आगे रहीं। छात्रों को पास परसेंटेज जहां 86.19 फीसदी रही, वहीं 92.15 फीसदी लड़कियां पास हुईं। पिछले साल छात्रों को पास परसेंटेज 79.40 फीसदी और लड़कियों का 88.70 फीसदी था।
इससे पहले CBSE ने कहा था कि वह 15 जुलाई से पहले दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी कर देगा। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि CBSE पहले दसवीं का रिजल्ट जारी करेगा। कहीं-कहीं 16 जुलाई की तारीख भी बताई जा रही थी।
यह भी पढ़ें: 400 स्टूडेंट्स का रिजल्ट अटका, जानिए कारण और क्या होगा आगे
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे