IGNOU: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2023 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 10 फरवरी, 2023 तक बढ़ा दी है। इससे पहले, जनवरी 2023 सत्र में नए प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी। इग्नू के जनवरी सत्र एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को ignouiop.samarth.edu.in पर आवेदन करना होगा। इग्नू ने ट्विटर हैंडल पर ट्विट किया, "सभी प्रोग्राम (ऑनलाइन और ओडीएल मोड दोनों के लिए) के लिए" जनवरी 2023 के लिए नए प्रवेश की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है।

कैसे भरें फॉर्म

  • पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
  • 'नया पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक पंजीकरण विवरण भरें।
  • लॉगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • कंफर्म होने पर इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी भी रखें।

यहां मिलेगी जानकारी

इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कोर्स के लिए उम्मीदवारों को ignousamarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

नया पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च

इग्नू ने जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में नया पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है। इसके पत्रकारिता और न्यू मीडिया स्टडीज स्कूल ने जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में एक नया पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डिप्लोमा लॉन्च किया है। यह डिप्लोमा कोर्स ऑनलाइन मोड में और तीन भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में उपलब्ध है। जो उम्मीदवार इग्नू के इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक साइट ignouiop.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कोर्स के लिए योग्यता

इग्नू के पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष की है और इस पाठ्यक्रम का वार्षिक शुल्क 12,500 रुपये होगा। इग्नू ने हाल ही में पर्यावरण अध्ययन में एमए कार्यक्रम भी शुरू किया है।

Posted By: Shailendra Kumar

मैगजीन
मैगजीन
  • Font Size
  • Close