IIT JEE Advanced 2020 results DECLARED: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने सोमवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस के नतीजे घोषित कर दिए। आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंख ने सफल छात्रों को बधाई दी और अपील की कि वे आत्म निर्भर भारत के लिए काम करें। साथ ही कोरोना महामारी के मुश्किल में परीक्षा आयोजित करने और समय पर रिजल्ट जारी करने के लिए आईआईटी दिल्ली के प्रयासों की सराहना भी की। उल्लेखनीय है कि देश भर में 222 शहरों में 1001 परीक्षा केंद्रों पर 27 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था। इनमें से दिल्ली में 38 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इस दौरान कुल 302,211 छात्रों ने दी परीक्षा दी थी।
JEE Advanced 2020: Know here steps to check results online:
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाएं
चरण 2: होम पेज पर Res जेईई एडवांस रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा।
चरण 4: पूछे गए सभी विवरण दर्ज करें।
स्टेप 5: सबमिट पर क्लिक करें।
चरण 6: आपका जेईई एडवांस 2020 का परिणाम अब स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 7: डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
I congratulate all students of #JEEAdvanced who got their desired rank & request them to work for #AtmaNirbharBharat in future. I also congratulate
IIT-Delhi for successfully conducting exam & announcing results on time: Dr Ramesh Pokhriyal Nishank, Union Education Minister pic.twitter.com/45TFPzJVtn
— ANI (@ANI) October 5, 2020
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे