KVS Admission 2021: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने देश के सभी केंद्रीय स्कूल में रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा कर दी है। अभिभावक 1 अप्रैल से नामांकन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। परिजन अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन फॉर्म केवीएस (KVS) ने मोबाइल एप पर भी जारी किया है।
कक्षा 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित होगी, बाकि क्लास के लिए नामांकन ऑफलाइन होंगे। बता दें कोविड महामारी के चलते इस साल केंद्रीय विद्यालय में रजिस्ट्रेशन देरी से हो रहे हैं। इससे पहले मार्च में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाती थी। केवीएस ने हर क्लास के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म जारी किए हैं। देश में कुल 1247 केंद्रीय स्कूल हैं। छात्रों को कैटेगरी के अनुसार चयनित किया जाएगा।
KVS Admission 2021: महत्वपूर्ण तारीखें
- कक्षा 1 के लिए पंजीकरण 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगा।
- कक्षा 1 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2021 तक है।
- प्रथम लिस्ट 23 अप्रैल को जारी होगी।
- दूसरी लिस्ट 30 अप्रैल को जारी की जाएगी।
- तीसरी लिस्ट 5 मई को जारी होगी।
- क्लास 2 और अन्य कक्षाओं का रजिस्ट्रेशन (ऑफलाइन) 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा।
- कक्षा दूसरी और आगे की क्लास के लिए लिस्ट 19 अप्रैल को जारी होगी।
- कक्षा दूसरी और आगे की क्लास के लिए एडमिशन 20 से 27 अप्रैल को होंगे।
- क्लास तीसरी से नौवीं तक एडमिशन की लास्ट डेथ 31 मई है।
KVS Admission 2021: कैसें करें रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
2. वेबसाइट ओपन होते ही होमपेज पर 'online registration for admission to'लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
3. अब पॉपअप बॉक्स ओपन होगा। वहां Ok बटन पर क्लिक करें। अब एक नया टैब ओपन होगा।
4. अब नए पेज पर new registration पर क्लिक करना होगा। सभी गाइडलाइन्स को ध्यान से पढ़े ताकि फॉर्म भरने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close
- # kvs
- # kvs admission
- # kvs admission 2021
- # kendriya vidyalaya
- # kendriya vidyalaya sangathan
- # kendriya vidyalaya admission 2021
- # kv admission 2021 for class 1
- # enrollment date of kvs
- # registration date of kvs
- # kvs class 1st admission
- # kvs admission 2021-22
- # kvs admission 2021-22 date
- # kvs online admission 2021-22