Punjab Postal Circle Recruitment 2019: पंजाब पोस्टल सर्कल, इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है। GDS के पदों जैसे ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के लिए कुल 851 वैकेंसी उपलब्ध हैं जो कि चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, आरएमएस एलडी डिविजन, संगरूर, अमृतसर, भटिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर और कपूरथला के लिए है।
Punjab Postal GDS आवेदन 5 अगस्त से शुरू हो गया है और 4 सितंबर 2019 तक जारी रहेगा। योग्य उम्मीदवार Punjab Postal GDS पद के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in/gdsonline पर आवेदन कर सकते हैं। चयन ऑटोमैटिकली जनरेटेड मेरिट लिस्ट आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) – 851
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)
ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)
डाक सेवक
सैलरी
TRCA स्लैब में न्यूनतम TRCA 4 घंटे या स्तर 1 के लिए
- ब्रांच पोस्टमास्टर - 12,000 रुपए (12,000 रुपए - 29,380 रुपए)
- असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर / डाक सेवक - 10,000 रुपए (10,000 - 24,470 रुपए)
TRCA स्लैब में न्यूनतम TRCA 5 घंटे या स्तर 2 के लिए
ब्रांच पोस्टमास्टर - 14,500 रुपए (14,500 रुपए - 35,480 रुपए)
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर / डाक सेवक - 12,000 रुपए (12,000 रुपए - 24,470 रुपए)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को गणित और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा घोषित या भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए था। पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
4 सितंबर, 2019
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close