10वीं के बाद आईटीआई करने वाले युवाओं के पास रेलवे में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस की 480 वैकेंसी निकली हैं। इन पदों में अप्लाई करने के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट ncr.indianrailways.gov.in या एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट http://mponline.gov.in पर जा सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 15 से 24 साल के बीच रखी गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अप्लाई करते वक्त नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ लें। आवेदन पत्र में कोई भी गड़बड़ी होने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
16 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई
इन पदों के लिए 16 अप्रैल 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से दिव्यांग और महिला अभ्थर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। इन्हें सिर्फ 70 रुपये पोर्टल फीस देनी होगी।
यह दस्तावेज होना जरूरी
ईमेल आईडी
फोटो, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे के निशान की स्कैन की हुई तस्वीरें (फाइल साइज 200 केबी)
हाईस्कूल का प्रमाण पत्र
दो व्यक्तिगत पहचान चिन्ह
किस पद पर कितनी वैकेंसी
फिटर- 286
इलेक्ट्रिशियन- 88
मैकेनिक डीजल- 84
वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक- 11
कारपेंटर- 11
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Railway Recuitment
- #Railway
- #Government job
- #Railway job
- #Indian Railway
- #Railway vacancy
- #ITI
- #Central rail