RBI Office Attendant Recruitment 2021: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant) पदों पर भर्तियां करने जा रहे हैं। जिसके लिए बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 841 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। 10वीं पास उम्मीदवार इन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्य अभ्यर्थी को rbi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करे की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचें दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
पद का नाम: ऑफिस अटेंडेंट
RBI Office Attendant Recruitment:महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 मार्च 2021
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि- 9 और 10 अप्रैल 2021
कुल पद
आईबीआई ने देश के विभिन्न शहरों के लिए कुल 841 वैकेंसी निकाली हैं। इसमें अहमदाबाद 50, बैंगलोर 28, भोपाल 25, चंडीगढ़ 31, भुवनेश्वर 24, गुवाहाटी 38, हैदराबाद 57, जम्मू 09, जयपुर 43, कानपुर 69, कोलकाता 35, मुंबई 202, नागपुर 55, नई दिल्ली 50, पटना 28 और 26 तिरुवनन्तपुरम है।
RBI Office Attendant Recruitment:शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ हीं 12वीं पास कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीम 18 साल और अधिकतम 25 वर्ष है। वहीं उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को पांच साल की छूट दी गई है।
RBI Office Attendant Recruitment:आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 450 रुपए और एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार के लिए 50 रुपए आवेदन फीस है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर होगा। इस ऑनलाइन एग्जाम में कुल 120 प्रश्न आएंगे। इसमें इंग्लिश के 30 प्रश्न, रीजनिंग 30, जनरल अवेयरनस 30 और न्यूमेरिकल एबिलिटी के 30 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा। इस टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
RBI Office Attendant Recruitment: महत्वपूर्ण लिंक
उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx पर जाएं।
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इस लिंक पर ibpsonline.ibps.in/rbirpoafeb21/basic_details.php क्लिक करें।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #rbi
- #rbi office attendance recruitment
- #rbi office attendance recruitment 2021
- #rbi office attebdant jobs
- #rbi career
- #rbi vacancies
- #bank jobs
- #rbi career 2021
- #rbi latest jobs
- #rbi news