ग्रामीण विकास विभाग, त्रिपुरा सरकार ने ग्राम रोजगार सहायक (GRS) पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उत्तर त्रिपुरा, उनाकोटि, ढलई, खोवाई, पश्चिम त्रिपुरा, सिपाहीजला, गोमती और दक्षिण त्रिपुरा सहित त्रिपुरा के विभिन्न जिलों में कुल 1962 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
पात्र उम्मीदवार 8 अगस्त से 29 अगस्त 2019 तक ग्रामीण विकास विभाग जीडीएस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग सभी सफल उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा।
कुल पद
1962
उत्तर त्रिपुरा - 219
उनाकोटि - 152
धलाई - 271
खोवाई - 205
पश्चिम त्रिपुरा - 227
सिपाहीजाला - 263
गोमती - 316
दक्षिण त्रिपुरा - 309
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
- माध्यमिक / मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण।
- कम्प्यूटर स्किल टेस्ट के माध्यम से परीक्षण करने के लिए कम्प्यूटर और एंड्रॉइड फोन का वर्किंग नॉलेज हो (इसके लिए कोई प्रमाण पत्र आवश्यक नहीं है)।
आयु सीमा
18 से 40 साल
सैलरी
15,000 रुपए
चयन OMR आधारित MCQ लिखित परीक्षा, कम्प्यूटर स्किल टेस्ट और इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार 29 अगस्त, 2019 तक आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरूआत - 8 अगस्त 2019
आवेदन की अंतिम तिथि - 29 अगस्त 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड - 2 से 14 सितंबर 2019
ओएमआर परीक्षा की तिथि - 15 सितंबर 2019 (रविवार)
कम्प्यूटर स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की जिलावार सूची - 30 सितंबर 2019
इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की जिलेवार सूची - 1 नवंबर 2019
सफल उम्मीदवारों की जिलेवार सूची - 31 दिसंबर 2019
Posted By: Sonal Sharma
- Font Size
- Close