JNUEE 2021: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु जो विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। मंगलवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अधिसूचना जारी कर दी है। इस दौरान एनटीए ने पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर परीक्षा तिथियों की घोषणा का ऐलान कर दिया है। इससे पहले ये खबर भी सुर्खियों मे थी कि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा सितंबर के आखिरी हफ्ते होगी जबकि प्रवेश नवंबर में होंगे। लेकिन आज जेएनयू की तरफ से ये साफ हो गया है कि सितंबर में प्रवेश परीक्षा होगी।
JNU Exam 2021
जेएनयू में प्रवेश को लेकर आवेदन पत्र आज से यानी 27 जुलाई 2021 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन भरा जा सकेगा। जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान 27 अगस्त की रात 11ः50 बजे तक किया जा सकेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु जेएनयू की अधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in पर जा सकते हैं।
Jawaharlal Nehru University entrance exam to be held during Sept 20-23, 2021. For programs requiring viva, it will be held online: Professor M Jagadesh Kumar, JNU Vice Chancellor
— ANI (@ANI) July 27, 2021
JNU exam 2021 date
जेएनयू में प्रवेश परीक्षा एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। यह परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जानी है। जी हां जेएनयू 2021 परीक्षा 20 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर और 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस दौरान परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होगें।
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://jnuexams.nta.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर 'JNUEE - 2021 ONLINE REGISTRATION FORM' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेगें तो आप एक नए पेज पर चले जाएंगे।
- अब आपको यहां पर 'NEW REGISTRATION' पर क्लिक करना होगा।
- अब आप अपनी व्यक्गित जानकारी इस फाॅर्म में भरें।
- रजिस्ट्रेशन की प्राॅसेस को पूरा करने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में आवेदन संख्या को नोट करना न भूलें।
Posted By: Sandeep Chourey
- Font Size
- Close