SBI Recruitment 2020 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) नौकरी पाने का सुनहरा मौका निकला है। खास बात ये है कि आवेदकों को कोई भी एग्जाम नहीं देना होगी। एसबीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (SCO) के विभिन्न पदों पर बिना परीक्षा के भर्ती की जा रही है। अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया जल्द पूरी करना चाहिए क्योंकि आवेदन के लिए अब कुछ ही समय बचा है। यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है।
इन पदों पर एसबीआई में हो रही भर्ती
रिस्क स्पेशलिस्ट सेक्टर (स्केल 3) - 05 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट क्रेडिट (स्केल 2) - 02 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट एंटरप्राइज (स्केल 2) - 01 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट IND AS (स्केल 3) - 04 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट सेक्टर (स्केल 2) - 05 पद
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट (स्केल 2) - 03 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट क्रेडिट (स्केल 3) - 02 पद
डिप्टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) - 11 पद
मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) - 11 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) - 05 पद
डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर - 01 पद
टू ईयर पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप - 05 पद
डाटा ट्रेनर - 01 पद
डाटा ट्रांसलेटर - 01 पद
सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट - 01 पद
असिस्टेंट जेनरल मैनेजर - 01 पद
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) - 28 पद
मैनेजर (रिटेल प्रोडक्शन) - 05 पद
पदों की कुल संख्या - 92
आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर 2020 से शुरू हो चुकी है। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। साथ ही आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि भी आठ अक्टूबर है। इसलिए इच्छुक आवदेकों के पास अब बहुत कम समय बचा है।
फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए फीस - 750 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए फीस - कोई फीस नहीं
ऐसे होगा चयन
एसबीआई में उपरोक्त सभी पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग व इंटरव्यू के आधार पर होगा।
योग्यताएं
अलग-अलग पदों के लिए जरूरी योग्तयाएं भी अलग-अलग हैं। संबंधित पद के लिए जारी नोटिफिकेशन में दी गई है। SBI की वेबसाइट अभ्यर्थियों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी ।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Job in SBI 2020
- #Without exam recruitment in SBI
- #SBI recruitment
- #SBI appointment
- #state bank of india job
- #sbi jobs notification 2020 without exam
- #sbi careers
- #sbi bank jobs after 12th
- #sbi jobs without exam
- #sbi jobs without exam 2020
- #sbi recruitment 2020
- #sbi clerk recruitment 2019
- #sbi recruitment 2020 apply online