Live UP Board 10th Result 2022 Declared । उत्तर प्रदेश बोर्ड ने आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट में इस बार कानपुर के प्रिंस पटेल ने बाजी मारी है। प्रिंस पटेल ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है, वहीं दूसरी ओर राज्य में 88.18 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। आपको बता दें कि परीक्षा परिणाम जारी होने से एक दिन पहले सभी को रिजल्ट डेट व टाइम की सूचना दे दी गई थी। 15 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से बयान भी जारी हुआ था, जिसके बाद रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया था कि 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम दोपहर 2 बजे घोषित कर दिए गए हैं, वहीं इंटरमीडिएट के नतीजे शाम 4 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक में परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे, ऐसे में अब यूपी के करीब 52 लाख छात्रों की दुविधा दूर हो गई।
UP 10th Board Result यहां चेक करें, ये है लिंक
मार्च व अप्रैल माह में हुई थी परीक्षा
आपको बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च से अप्रैल के बीच हुई थीं। इन परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड हाई स्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 छात्रों में से 15 लाख 53 हजार 198 लड़के और 12 लाख 28 हजार 456 छात्राएं हैं, वहीं इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 छात्रों में से 13 लाख 24 हजार 200 लड़के और 10 लाख 86 हजार 835 लड़कियां हैं।
UP 12th Board Result यहां चेक करें
UP Board Result (Common) यहां चेक करें
बीते साल कोरोना महामारी के कारण रद्द हो गई थी परीक्षाएं
बीते साल कोरोना महामारी के संकट के चलते उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। 10वीं का परिणाम कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही जारी कर दिया गया था। वहीं इंटरमीडिएट में छात्रों के कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 के आंतरिक अंकों को आधार बनाया गया था। कक्षा 10 में 99.52 प्रतिशत और कक्षा 12 में 97.88 प्रतिशत छात्र पास हो गए थे।
Posted By: Sandeep Chourey
- # Live UP Board Result Declared 2022
- # Uttar Pradesh Board
- # UP Board Result declare
- # UP Board Result 10th class results
- # UP Board Result check here
- # उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा रिजल्ट