UPPSC Exam Calender 2021: उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस साल होने वाले सभी भर्तियों के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जारी किया है। इस साल यूपीपीएससी कुल 16 परीक्षाओं पर एग्जाम आयोजित करेगा। यूपीपीएससी के कैलेंडर के अनुसार 21 जनवरी से 18 दिसंबर 2021 तक परीक्षाएं होगी। पहला एग्जाम सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 का होगा। वहीं 13 फरवरी को सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2020 होगी। 21 मार्च को विधिक्षण अधिकारी (स्क्रीनिंग) एग्जाम होगा।
जबकि प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 17 अप्रैल, प्रधानाचार्य श्रेणी-II/उप प्रधानाचार्य/ सहायक निदेशक परीक्षा (2019) 23 मई को होगी। सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 30 मई और सम्मित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा 13 जून को आयोजित होगी।
20 जून को प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा और 10 जुलाई से सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) एग्जाम शुरू होगी। जबकि 25 जुलाई को यूनानी चिकिस्ता अधिकारी (स्क्रीनिंग) 2018 की परीक्षा होगी। 1 अगस्त को समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य चयन/विशेष चयन) आदि परीक्षा होगी।
वहीं अक्टूबर माह ही 3 तारीख से सम्मित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य परीक्षा) 2021 और 22 सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा शुरू होगी। जबकि 13 नवंबर को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 शुरू होगी। साल के आखिरी महीने के चार तारीख को प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य एग्जाम 2020 और 18 दिसंबर से समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य चयन/विशेष चयन) आदि मुख्य परीक्षा 2021 शुरू होगी।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #uppsc
- #uppsc exam 2021
- #uppsc exam calender
- #uppsc exam calender 2021
- #uttar pradesh public service commission
- #uppsc calender
- #job alert
- #latest government job
- #sarkari naukri
- #up govt job