Happy Mothers Day Wishes: माताएं हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक हैं। मां हम सभी के लिए एक सच्चा आशीर्वाद होती हैं। वह घर का स्तम्भ होती हैं। उनके बलिदानों को स्वीकार करने और कड़ी मेहनत की प्रशंसा के लिए हर साल 8 मई को मदर्स डे मनाया जाता है। यह हमारी मां को स्पेशल महसूस कराने का दिन है। इस दिन लोग अपनी मम्मी को खुश करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। अगर आप अपनी मां को हार्दिक शुभकामनाएं और मैसेज देना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। जैसे की मदर्स डे नजदीक है। यहां हम आपके लिए शेयर विशेस, कोट्स और फोटोज लेकर आए हैं। जिन्हें भेजकर आप मां से प्यार जता सकते हैं। साथ ही आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप स्टेटस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mother's Day 2022: Wishes
मां की इबादत के आगे तो
भगवान भी झुकने को मजबूर हो जाते हैं
फिर इंसान क्या चीज है।
Happy Mothers Day
नाराज होने के बाद भी
जो प्यार ही लुटाए वो मां होती है।
Happy Mothers Day
मैंने फेंक दिए हैं ताबीज और कलावे
मां की दुआओं से ज्यादा
शक्ति किसी चीज में नहीं होती।
Happy Mothers Day
मां का दुलार, ममता और प्यार
सब अमूल्य और अनमोल है।
Happy Mothers Day
मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है
उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं।
Happy Mothers Day
मेरे पहले शब्द से शब्दों की माला तक
घर के आंगन से, स्कूल तक
मुझे सब कुछ सिखाती रही
वो मां ही है, जो हमें जिताने के लिए
हर बार खुद हारती रही।
Happy Mother's Day
अगर बस में होता, तो दूर ही ना जाती
नन्ही बच्ची बन तेरे आंचल में छिप जाती
ये डिग्री, पढ़ाई सब बेमतलब सा लगता है
अगर तुम साथ होती, तो ये चारदीवारी भी घर बन जाती
अगर बस में होता, तो दूर ना जाती।
Happy Mother's Day
हमारे नाम के लिए, जो खुद का नाम भूल गई
अपनी जिंदगी की कितनी सुबह कितनी शाम भूल गई
हमारे दर्द में हमसे ज्यादा जो रोई
वो बस मां ही थी
मतलब की दुनिया में, निस्वार्थ प्रेम वो करती है
मेरी मां कितनी अच्छी है
मां के लिए क्या शेर लिखूं
मां ने मुझे खुद शेर बनाया है
Happy Mother's Day
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close