Spotless Skin: गुलाब जल काफी पुराने समय से ही स्किन केयर में शामिल किया जा रहा है। गुलाब जल काफी उपयोगी होने के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहतरीन है। हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन बेदाग और चमकती हुई हो। आज हम आपके लिए ऐसा ही फेस पैक लेकर आए हैं। गुलाब जल गर्मियों में आपकी स्किन को हाइड्रेट बनाए रखने का काम करता है। इससे आपकी स्किन डीप नरिश होती है। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर मौजूद सभी दाग-धब्बे दूर होंगे। ये आपकी त्वचा की डेड स्किन और जमा गंदगी को भी हटाने में मदद करता है।
इस तरह बनाएं फेस पैक
स्पॉटलेस स्किन फेस पैक बनाने के लिए एक छोटा बाउल लें।
इसके बाद 1 चम्मच गुलाब जल, ऑरेंज पील पाउडर और 1 चम्मच शहद डालें।
इसके बाद इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
अब आपका ये बेहतरीन फेस पैक बनकर तैयार है।
इस तरह करें इस्तेमाल
इस फेस पैक को लगाने से पहले फेस वाॅश कर लें।
अब आप तैयार पैक को फिंगरटिप पर थोड़ा सा लेकर अपने चेहरे पर लगाएं।
इसके बाद इस पैक को अच्छी तरह से सूखने दें।
अब आप इसे साधारण पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें।
इसके बाद अपने फेस पर एलोवेरा जेल या मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
अच्छे रिजल्ट के लिए इस पैक को हफ्ते में 3 बार सुबह और शाम को लगाएं।
इससे आपकी स्किन के दाग-धब्बे दूर होने लगेंगे।
बेहतरीन जीवनसाथी होते हैं इस राशि के लोग, कभी नहीं छोड़ते अपने पार्टनर का साथ
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।
Posted By: Ekta Sharma
- # Spotless skin
- # health
- # rosewater
- # health tips
- # healthy skin
- # glowing skin
- # skin care tips
- # स्पॉटलेस स्किन
- # हेल्थ
- # हेल्थ टिप्स
- # हेल्दी स्किन
- # ग्लोइंग स्किन
- # स्किन केयर टिप्स
- # गुलाब जल
- # specialstory