Udaipur: सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ… ये खूबसूरत शायरी भारत की बेहतरीन जगहों पर जाने के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है। तमाम प्राकृतिक और ऐतिहासिक सुंदरता से भरे देश में यों तो घूमने की अनगिनत जगहें हैं। लेकिन इनमें से अगर कुछ को अंगुलियों पर गिना जाए, तो उनमें राजस्थान स्थित उदयपुर का नाम जरूर आता है। तो क्यों ना इन छुट्टियों में आप उदयपुर घूमने का प्लान बनाएं क्योंकि इसकी खूबसूरती का जो वीडियो हम आपके सामने लाने जा रहे हैं, उसे देखकर आप हैरान जरूर हो जाएंगे।
उदयपुर की खूबसूरती
मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर केंद्रीय सांस्कृतिक, पर्यटन एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री किशन रेड्डी गंगापुरम ने उदयपुर का एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है। रेड्डी ने अपने कू वीडियो पोस्ट में उदयपुर की खूबसूरती बताते हुए, “जहां इतिहास, संस्कृति और निर्मल सौंदर्य मिल जाएं। झीलों के शहर यानी उदयपुर में धरती पर स्वर्ग का अनुभव करें। शाही भव्यता, आश्चर्यजनक शिल्प कौशल और सुरम्य ऐतिहासिक महलों को देखकर आश्चर्यचकित हों। मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारों के अलावा और भी बहुत कुछ देखने के लिए पधारें! #अतुल्य भारत”
देखिए उदयपुर के बेहतरीन नजारे
ड्रोन के जरिये रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में उदयपुर की खूबसूरती को शानदार ढंग से कैद किया गया है। उदयपुर की स्थापना सन 1559 में महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने की थी और इसे मेवाड़ साम्राज्य की राजधानी बनाया था। देश के एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर उदयपुर को पूर्व के वेनिस के रूप में पहचान मिली हुई है। वेनिस को झीलों के शहर के रूप में पहचाना जाता है।
अरावली की पहाड़ियों से घिरे उदयपुर में प्राकृतिक नजारे, ऐतिहासिक इमारतें और मंदिरों की काफी संख्या है। यहां मौजूद मशहूर घूमने वाली जगहों में पिछौला झील, लेक पैलेस, जयसमंद झील, जग मंदिर, सिटी पैलेस, सज्जन गढ़ पैलेस या मानसून पैलेस, आहड़ संग्रहालय, जगदीश मंदिर, फतेहसागर झील, सहेलियों की बाड़ी, बर्ड पार्क गुलाब बाग, सुखाड़िया सर्कल, भारतीय लोक कला मंडल, बागौर की हवेली, शिल्प ग्राम, उदयसागर झील, हल्दी घाटी, दूध तलाई, उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क, विंटेज कार म्यूजियम, क्रिस्टल गैलरी, नागदा, बड़ी झील, मीनार, सहेलियों की बाड़ी, सास-बहू मंदिर, प्रताप गौरव केंद्र, बाहुबली हिल्स का नाम आता है।
Posted By: Ekta Sharma
- Font Size
- Close
- # udaipur
- # udaipur palace
- # udaipur beauty
- # magazine
- # travel
- # traveling
- # best place for traveling
- # उदयपुर
- # उदयपुर पैलेस
- # उदयपुर ब्यूटी
- # मैगजीन
- # ट्रैवल
- # ट्रैवलिंग
- # बेस्ट प्लेस फाॅर ट्रैवलिंग
- # उदयपुर ट्रैवल